"उमरान मलिक को बिल्कुल भी इसके साथ समझौता नहीं करना चाहिए", इरफान ने दी हैदराबाद पेसर को सलाह

इस बार हैरानी की बात यह रही कि हैदराबाद ने ज्यादातर मैचों से उमरान मलिक (umram malik) को बाहर बैठाए रखा, जिस पर पठान सहित कई दिग्गजों ने हैरानी चाहिर की थी.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
इरफान पठान शुरुआत से ही उमरान मलिक के मेन्टॉर रहे हैं
नई दिल्ली:

जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में जहां इस बार कई युवा खिलाड़ियों ने बहुत ही ज्यादा प्रभावित किया है. और रिंकू सिंह (Rinku Singh) और यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) जैसे युवाओं ने गहरी छाप छोड़ी है, तो वहीं पिछले संस्करण में पेस को लेकर सनसनी साबित हुए उमरान मलिक (Umran Malik) की नाकामी और उन्हें कुछ मैचों से बाहर बैठाना फैंस के एक वर्ग और इरफान पठान सहित कई पूर्व और वर्तमान दिग्गजों को हैरान कर गया. उमरान मलिक को  पिछले साल सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने इस पेसर को चार करोड़ रुपये में रिटेन किया था. पिछले साल उमरान को इंडियन कैप भी मिली थी, लेकिन इस साल उमरान को सिर्फ आठ ही मैच खिलाए गए.

SPECIAL STORIES:

इशान किशन के पीछे पड़ा है यह "दोहरा चैलेंज", एलिमिनेटर में खुद को बचा पाएंगे

चेपक में यहां फंसा है सूर्यकुमार का पेंच, "ट्रंपकार्ड" बना यादव के लिए चैलेंज

इस महीने की शुरुआत में उमरान को घरेलू मैदान पर लखनऊ के खिलाफ बाहर बैठाए जाने पर पूर्व पेसर इमरान पठान ने ट्वीट करते हुए कहा था, "उमरान को हैदराबाद मैनेजमेंट ने सही तरह से नियंत्रित नहीं किया. लीग के सबसे तेज गेंदबाज का डगआउट में बैठना मुझे परशान करता है." इरफान के उलट दिग्गज सहगाग ने उमरान पर निशाना साधते हुए कहा कि वह डेल स्टेन से सीख नहीं रहे हैं. ऐसे में सवाल यह उठ रहा है कि हैदराबाद खेमें में उमरान के साथ क्या हो रहा है? क्या उमरान को वास्तव में गेंदों की लंबाई और दिशा पर काम करने की जरूरत है?

इस पहलू पर पठान ने सलाह देते हुए एक अखबार से बातचीत में कहा कि उमरान जैसी क्षमता वाले किसी भी गेंदबाज को अपनी गति के साथ समझौता नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा कि सबसे पहले आप यह देखिए कि वह पिछले संस्करण में हैदराबाद के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. इसके बाद उमरान भारत के लिए खेले. हम ऐसे गेंदबाज के बारे में बात कर रहे हैं, जो 150 किमी/घंटा से ऊपर की गति के साथ बॉलिंग करते हैं. और हम यहां लंबाई और दिशा के साथ चिपके हुए हैं!

Advertisement

पठान बोले कि अगर आप तेज गेंदबाजी कर रहे हैं और आप अपनी राष्ट्रीय टीम के साथ एक एसेट (संपत्ति) हैं, तो लंबाई और दिशा अपने आप ही आ जाती है. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि तो क्या आप यह चाहते हैं कि बॉलर विशेष तेज बॉलिंग न करे और अपनी लंबाई और दिशा पर ध्यान केंद्रित करे.  मैं यह कहूंगा कि समय गुजरने के साथ लंबाई और दिशा अपने आप आ जाती है. उमरान को कभी भी अपनी गति के साथ समझौता नहीं करना चाहिए. उन्हें तेज गेंद फेंकते रहना जारी रखना चाहिए. लंबाई और दिशा आ जाएगी.  मेरे दिमाग में कई चीजे हैं, जिनके बारे में मैं उनके साथ निजी रूप से मिलकर बात करूंगा. 

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* Hardik Pandya का छलका दर्द, CSK के खिलाफ हार की बताई असली वजह, "हमें उम्मीद थी."
* धोनी ने बताया कब ले रहे हैं IPL से सन्यास? फैंस के बीच मची खलबली

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra सरकार में कैबिनेट बर्थ नहीं मिलने से नाराज छगन भुजबल छोड सकते हैं अजित पवार का साथ?