Umar Akmal Big Statement: पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम मौजूदा समय में किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. बेहद कम समय में उन्होंने इंटरनेशनल लेवल पर एक बड़ा नाम कमाया है. हालांकि, पिछले कुछ सालों से वह अपनी पुरानी फॉर्म के लिए जूझ रहे हैं. यही वजह है कि पाकिस्तान के कई पूर्व खिलाड़ियों ने उनकी आलोचना की है.
हाल ही में बाबर आजम के साथी खिलाड़ी उमर अकमल जब अहमद अली बट के पॉडकास्ट में पहुंचे तो उनसे दिलचस्प सवाल किया गया. जिसका उन्होंने बखूबी जवाब दिया. पाक टीम में वापसी के लिए संघर्ष कर रहे उमर से जब पूछा गया, 'एक प्लेयर जिसे पाकिस्तानी टीम में नहीं होना चाहिए?'
सवाल को सुन भड़के उमर अकमल
सवाल का जवाब उमर अकमल देते उससे पहले वहां उपस्थित कुछ लोगों ने बाबर आजम का नाम लेना शुरू कर दिया. जिसे सुन उमर भड़क गए. उन्होंने अपना विचार साझा करते हुए सख्त शब्दों में कहा, 'एक बात बताएं आपको पूरा लाहौर जानता है? उसको पूरी दुनिया जानती है.'
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए अकमल ने कहा, 'उसको पूरी दुनिया जानती है. आप कैसे इधर बैठकर कह सकते हैं. आपकी टीम का वह पांच साल कप्तान था. आप कैसे कह सकते हैं? आज उसपर मुश्किल टाइम आया है तो आप इस तरह की खुली लब्जों का इस्तेमाल कर रहे हैं.'
बाबर की कप्तानी को सराहा
उन्होंने कहा, 'ऐसे बात नहीं कर सकते आप. माफ कीजिए मुझे ऐसे कहना पड़ा रहा है. आप ऐसे बात नहीं कर सकते हैं. वो पांच साल तक टीम का कप्तान रहा है. आज उसपर थोड़ा सा टफ टाइम आया तो बोल रहे हैं उसे टीम में नहीं रहना चाहिए. गुस्से की बात नहीं है. आपने दूसरी बार गलत बात की है.'
यह भी पढ़ें- Zaheer Khan: जहीर खान बने पिता, सागरिका ने बेटे को दिया जन्म, बच्चे का नाम जानकर हो जाएंगे खुश