VIDEO: युगांडा की टीम का 'मुर्गे' वाला डांस हुआ वायरल, क्या आपने देखा?

Uganda Team Celebration Video: युगांडा के खिलाड़ियों का वीडियो सामने आया है. जिसमें वह पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ मिली ऐतिहासिक जीत के बाद बीच मैदान में पारंपरिक अंदाज में जश्न मनाते हुए नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Uganda Team Celebration Video

Uganda Team Celebration Video: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ग्रुप 'सी' का एक मुकाबला 5 जून को पापुआ न्यू गिनी और युगांडा के बीच गुयाना में खेला गया. इस मैच में जुझारू प्रदर्शन करते हुए युगांडा की टीम टी20 वर्ल्ड कप इतिहास का अपना पहला मुकाबला जितने में कामयाब रही. मैच के बाद खिलाड़ियों के चेहरे पर इस जीत का खुशी भी देखने को मिला. उन्होंने शानदार जीत को अपने पारंपरिक अंदाज में मनाया. मैदान में जब युगांडा के खिलाड़ी नाच रहे थे तब ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे वह मुर्गे की तरह कुद रहे हों. इस पल के वीडियो को फैंस सोशल मीडिया पर काफी तेजी से शेयर कर रहे हैं.

युगांडा ने टॉस जीतकर पापुआ न्यू गिनी को दिया था पहले बल्लेबाजी करने का न्योता 

गुयाना में टॉस जीतकर युगांडा ने पापुआ न्यू गिनी को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया था. मिले निमंत्रण को स्वीकार करते हुए पापुआ न्यू गिनी की पूरी टीम 19.1 ओवरों में 77 रन पर ऑल आउट हो गई. टीम के लिए हिरी हिरी (15), लेगा सियाका (12) और किप्लिन डोरिगा (12) ही डबल डिजिट तक पहुंच पाए. 

Advertisement
युगांडा को मिली जुझारू जीत

लक्ष्य का पीछा करते हुए युगांडा के हालात भी कुछ खास नहीं थे, लेकिन टीम रियाजत अली शाह (33) के जुझारू बल्लेबाजी के बदौलत 10 गेंद शेष रहते 3 विकेट से मैदान मारने में कामयाब रही. शाह के अलावा जुमा मियागी ने 13 रन का योगदान दिया. युगांडा की जीत में महत्वपूर्ण पारी के लिए रियाजत अली शाह को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया.

Advertisement

यह भी पढ़ें- 6, 6, 6, 6, लखनऊ के स्टार ने T20 World Cup 2024 में निकाली पाकिस्तानी बॉलर की हेंकड़ी

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack, पर सबसे बड़ी Coverage, ग्राउंड जीरो पर NDTV | Jammu Kashmir Attack | India
Topics mentioned in this article