U-19 WC: यश धुल ने दिखाई हिरोगिरी, लगाया ऐसा लंबा छक्का, स्टेडियम के बाहर गई गेंद- Video

ICC U19 World Cup, India vs Australia semi-final: कप्तान यश धुल (Yash Dhull) 110 के शतक और उप कप्तान शेख रशीद (Shaik Rasheed) 94 के अर्धशतक की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 टीम के खिलाफ 290 का स्कोर खड़ा किया

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
यश धुल ने लगाया ऐसा छक्का

ICC U19 World Cup, India vs Australia semi-final: कप्तान यश धुल (Yash Dhull) 110 के शतक और उप कप्तान शेख रशीद (Shaik Rasheed) 94 के अर्धशतक की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 टीम के खिलाफ 290 का स्कोर खड़ा किया. भारत की ओर से कप्तान धुल ने शतक जमाया और 110 रन बनाकर आउट हुए. वहीं, दूसरी ओर रशीद ने भी जमकर बल्लेबाजी की. भले ही रशीद शतक नहीं लगा पाए लेकिन उनकी बल्लेबाजी भी बेहद ही कमाल की रही. बता दें कि यश धुल अंडर 19 वर्ल्ड कप में शतक जमाने वाले धुल केवल तीसरे भारतीय कप्तान हैं. इससे पहले उन्मुक्त चंद और विराट कोहली ने अंडर 19 वर्ल्ड कप में शतक जमाया था. अंडर 19 भारतीय टीम के कप्तान धुल ने अपनी पारी के दौरान केवल 1 छक्का ही लगाए लेकिन उनके द्वारा जमाया गया छक्का इतना कमाल का था कि आईसीसी को अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करना पड़ा.

U19 WC: AUS गेंदबाज ने भारतीय बल्लेबाज को खड़े-खड़े किया बोल्ड, ICC ने कहा, इसने स्टंप हवा में उड़ा दिया- Video

Advertisement

दरअसल धुल ने टॉम व्हिटनी की गेंद पर लॉन्ग ओवर लॉन्ग-ऑन पर बड़ा छक्का लगाया जिससे गेंद स्टेडियम के बाहर जाकर गिरी, आईसीसी ने इसवीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'यश धुल का क्या शॉट है'.

Advertisement

शिखर धवन समेत दूसरे खिलाड़ी के COVID पॉजिटिव होने के बाद इस खिलाड़ी को किया गया टीम में शामिल

Advertisement

मैच की बात करें तो शुरूआती झटकों से उबरते हुए बुधवार को अंडर-19 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच विकेट पर 290 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. धुल और रशीद ने टीम को शुरूआती दो झटकों से उबारा और इस मजबूत स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की. इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिये 204 रन की साझेदारी निभायी. 

Advertisement

इस बार IPL की नीलामी में एक मंत्री भी बिकाऊ....

Featured Video Of The Day
Delhi Elections 2025: गली-मोहल्लों को मिलेंगे Security Guard, Arvind Kejriwal का बड़ा एलान |RWA | AAP
Topics mentioned in this article