DC vs CSK: बिहार के लाल मुकेश कुमार ने धोनी की टीम CSK को फंसाया, यह ओवर साबित हुआ टर्निंग प्वाइंट

DC vs CSK Turning point:  एक समय सीएसके की टीम धीरे-धीरे अपने लक्ष्य की ओर बढ़ रही थी. क्रीज पर रहाणे और  और दुबे मौजूद थे. लेकिन...

Advertisement
Read Time: 3 mins
T

DC vs CSK Turning point: दिल्ली कैपिटल्स ने सीएसके को 20 रन से हराकर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत हासिल की. भले ही खलील अहमद को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया लेकिन बिहार के लाल  मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) ने 14वें ओवर में लगातार दो गेंद पर दो विकेट लेकर मैच का पासा ही पलट कर रख दिया. दरअसल, एक समय सीएसके की टीम धीरे-धीरे अपने लक्ष्य की ओर बढ़ रही थी. क्रीज पर रहाणे और  और दुबे मौजूद थे. रहाणे जबरदस्त अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन फिर 14वें ओवर की तीसरी गेंद पर मुकेश ने सबसे पहले रहाणे को कैच आउट कराकर दिल्ली को बड़ी राहत दी.(Mukesh Kumar's Game-Changing over vs CSK IPL 2024)

जिस समय रहाणे (Ajinkya Rahane) आउट हुए उस समय सीएसके का स्कोर 102 रन था. रहाणे 30 गेंद पर 45 रन पर आउट हुए, जब तक रहाणे बल्लेबाजी कर रहे थे उस समय कर सीएसके मैच में पूरी तरह से बनी हुई थी. ऐसे में मुकेश ने रहाणे को आउट कर सीएसके को तगड़ा झटका दिया था. इसके बाद अगली ही गेंद पर समीर रिजवी को आउट कर मुकेश ने सीएसके के लिए राहें मुश्किल कर दी. रिजवी अपना खाता भी नहीं खोल पाए. मुकेश ने लगाातर दो गेंद पर दो विकेट लेकर मैच का पासा पलट दिया. मुकेश ने दिल्ली के लिए जीत की दरवाजे खोल कर रख दिए थे. बता दें कि मैच में मुकेश कुमार ने 3 ओवर में 21 रन देकर 3 विकेट लिए तो वहीं, खलील ने 4 ओवर में 21 रन देकर दो विकेट लिए. 

Advertisement
Advertisement

19वें ओवर में माही को मुकेश कुमार ने रोका
इसके बाद मुकेश ने सीएसके की पारी के 19वें ओवर में  भी खतरनाक गेंदबाजी कर धोनी को खुलकर रन बनाने से रोक दिया. 19वें ओवर में मुकेश ने केवल 5 रन दिए. मुकेश की घातक गेंदबाजी ने मैच को यकीनन पलटने का का किया था. 

Advertisement

इरफान पठान ने बताया, पॉवर प्ले में हार गई सीएसके
सीएसके ने जब अपनी पारी की शुरूआत की तो पॉवर प्ले में खुलकर रन नहीं बना सकी. यही कारण रहा कि सीएसके के लिए आखिरी ओवरों में लक्ष्य काफी बड़ा बन गया, बता दें कि पॉवर प्ले में सीएसके ने 6 ओवर में केवल 32 रन बनाए  थे जिसने ही मैच में बड़ा अंतर पैदा कर दिया था. पॉवर प्ले के दौरान खलील ने गजब की गेंदबाजी की थी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Haryana Assembly Elections 2024 | हरियाणा का सियासी रण: 10 हॉट सीट का पूरा समीकरण