दिल्ली के लाल किले के करीब हुए धमाके की जांच में कई एजेंसियां फरीदाबाद में सक्रिय रूप से पूछताछ कर रही हैं. उमर नबी के ड्राइवर से पूछताछ के बाद लाल रंग की इकोस्पोर्ट कार फरीदाबाद के खंडवाली गांव में बरामद की गई है. पुलिस और जांच एजेंसियों ने कार की जांच के लिए बम स्क्वाड, एनएसजी और स्निफर डॉग्स की मदद से घंटों जांच की है.