Tristan Stubbs Hit 4 4 6 4 4 4: आईपीएल का 17वां सीजन एक अलग ही अंदाज में नजर आ रहा है. जारी सीजन में बल्लेबाजों ने धूम मचा रखी है. प्रत्येक मुकाबलों में कोई न कोई एक बल्लेबाज ऐसा नजर आ रहा है जो एक ओवर कई बड़े शॉट लगा दे रहा है. कुछ ऐसा ही नजारा दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच जारी मैच में भी देखने को मिला है. मुंबई की तरफ से पारी का 18वां ओवर इंग्लैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी ल्यूक वुड ने डाला. वुड के इस ओवर में दिल्ली के बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स ने उनकी जमकर खबर ली. उन्होंने इस ओवर की पहली और दूसरी गेंद पर पहले चौका जड़ा. उसके बाद तीसरी गेंद को स्टेडियम के पार पहुंचा दिया. फिर उन्होंने चौथी, पांचवीं और छठवीं को भी चौके लिए सीमा रेखा के बाहर का रास्ता दिखाया.
ट्रिस्टन स्टब्स इस तरफ ल्यूक वुड के इस ओवर में कुल 26 रन बटोरने में कामयाब रहे. मुंबई इंडियंस के खिलाफ स्टब्स अपनी टीम के लिए पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी के लिए उतरे थे. इस दौरान उन्होंने 25 गेंदों का सामना करते हुए 192.00 की स्ट्राइक रेट से कुल नाबाद 48 रन का योगदान दिया. इस बीच उनके बल्ले से कुल 6 चौके और 2 बेहतरीन छक्के निकले.
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ एमआई के लिए आज के मुकाबले में ल्यूक वुड सबसे महंगे गेंदबाज रहे. उन्होंने अपनी टीम के लिए कुल 4 ओवरों की गेंदबाजी की. इस बीच 17.00 की इकोनॉमी से 68 रन लुटा दिए. इस दौरान उन्हें महज 1 सफलता हाथ लगी. वुड ने शाई होप को तिलक वर्मा के हाथों कैच आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया था.
यह भी पढ़ें- ये क्या चल रहा है भाई? मैच छोड़ बीच मैदान में पतंग उड़ाने लगे रोहित शर्मा और ऋषभ पंत