Travis Head Becomes Fifth Batter To Score A Test Hundred Against India In Brisbane: ट्रेविस हेड ने इतिहास रच दिया है. वह ब्रिस्बेन में भारत के खिलाफ टेस्ट फॉर्मेट में शतक जड़ने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं. हेड से पहले यह खास उपलब्धि केवल डॉन ब्रैडमैन, स्टीव स्मिथ, जस्टिन लैंगर और मार्नस लाबुशेन के नाम दर्ज थी. ब्रैडमैन ने 1947 में उम्दा बल्लेबाजी करते हुए 185 रन बनाए थे. उसके बाद 2003 में जस्टिन लैंगर ने 121 रन बनाते हुए यह खास उपलब्धि हासिल की. इन दोनों दिग्गजों के बाद साल 2014 में स्टीव स्मिथ ने इतिहास को दोहराया और 133 रन बनाने में कामयाब रहे. साल 2021 में लाबुशेन का बल्ला भी ब्रिस्बेन में भारत के खिलाफ चला. इस साल उन्होंने टीम इंडिया के खिलाफ 108 रनों की सधी हुई शतकीय पारी खेली थी. अब हेड ने इतिहास को दोहराया है और वह भी भारत के खिलाफ ब्रिस्बेन में शतक लगाने वाले खास बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं.
ब्रिसबेन में भारत के खिलाफ टेस्ट शतक बनाने वाले बल्लेबाज
185 - डॉन ब्रैडमैन - 1947
121 - जस्टिन लैंगर - 2003
133 - स्टीव स्मिथ - 2014
108 - मार्नस लाबुशेन - 2021
100* - ट्रेविस हेड - 2024
ट्रेविस हेड ने टेस्ट करियर का नौवां शतक पूरा किया
भारत के खिलाफ ब्रिसबेन में जारी तीसरे टेस्ट मुकाबले में उम्दा बल्लेबाजी करते हुए ट्रेविस हेड ने अपने टेस्ट करियर का नौवां शतक पूरा कर लिया है. खबर लिखे जाने तक वह 122 गेंद में 86.07 की स्ट्राइक रेट से 105 रन बनाकर मैदान में जमे हुए हैं. इस बीच उनके बल्ले से 13 खूबसूरत चौके निकले हैं.
यह भी पढ़ें- IND vs AUS, 3rd Test: जसप्रीत बुमराह ने तोड़ दिया मोहम्मद शमी का करिश्माई रिकॉर्ड