VIDEO: बीच मैदान में ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस के साथ ट्रेविस हेड की हुई तीखी नोकझोंक

Travis Head Clashes With Australia Teammates Glenn Maxwell And Warcus Stoinis: आईपीएल 2025 के 27वें मुकाबले में ट्रेविस हेड की बीच मैदान में ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस के साथ तीखी नोकझोंक हुई थी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस के साथ ट्रेविस हेड की हुई तीखी नोकझोंक

Travis Head Clashes With Australia Teammates Glenn Maxwell And Warcus Stoinis: ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मैदान में हों और छींटाकशी ना हो... बात पचती नहीं है. आईपीएल का रोमांच अपने चरम पर है. जारी 18वें सीजन का 27वां मुकाबला बीते शनिवार (12 अप्रैल) को हैदराबाद में खेला गया. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से इंटरनेशनल लेवल पर विरोधी टीमों को पस्त करने वाले ट्रेविस हेड सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा थे. वहीं ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस पंजाब किंग्स की तरफ से शिरकत कर रहे थे. पंजाब की तरफ से मिले 246 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए एसआरएच के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड प्रचंड लय में नजर आ रहे थे. उनके रौद्र रूप को देखते हुए मैक्सवेल और स्टोइनिस ने ध्यान भटकाने के लिए उनपर कुछ छींटाकशी की. जिसका उन्होंने भी अपने अंदाज में मुंहतोड़ जवाब दिया. 

हेड ने जड़ा आईपीएल का 7वां अर्धशतक 

बात करें पिछले मुकाबले में ट्रेविस हेड के प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने पारी का आगाज करते हुए कुल 37 गेंदों का सामना किया. इस बीच 178.38 की स्ट्राइक रेट से 66 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से नौ चौके और तीन बेहतरीन छक्के निकले. 

Advertisement

बीते कल पंजाब के खिलाफ खेली गई 66 रनों की अर्धशतकीय पारी उनके आईपीएल करियर की सातवीं अर्धशतकीय पारी थी. खबर लिखे जाने तक उन्होंने आईपीएल में 31 मैच खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 31 पारियों में 36.52 की औसत से 986 रन निकले हैं. हेड के नाम आईपीएल में एक शतक और सात अर्धशतक दर्ज है. 

Advertisement
Advertisement

हैदराबाद को मिली जीत 

वहीं बात करें पिछले मुकाबले के परिणाम के बारे में तो हैदराबाद में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की टीम 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 245 रन बनाने में कामयाब हुई थी. 

Advertisement

जिसे विपक्षी टीम एसआरच ने 18.3 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर आसानी से चेज कर लिया. पारी का आगाज करते हुए जहां हेड ने अर्धशतक लगाया. वहीं अभिषेक शर्मा ने 141 रनों का योगदान दिया. 

यह भी पढ़ें- दीपक चाहर को धोनी ने क्यों मारा था बल्ला? अब भारतीय तेज गेंदबाज ने खुद उठाया राज से पर्दा

Featured Video Of The Day
PM Modi ने अपने हाथों से पहनाए जूते, जानें कौन है Rampal Kashyap और क्या है इनकी 14 साल पुरानी कसम ?