"खुद को एक वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी के रूप में साबित किया ...", टॉम मूडी ने भारत के इस युवा बल्लेबाज को बताया अगला सुपरस्टार

Tom Moody on young India batter Shubman Gill: टॉम मूडी ने भारत के उस बल्लेबाज के नाम का ऐलान किया है जो...

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
टॉम मूडी ने भारत के इस युवा बल्लेबाज को बताया अगला सुपरस्टार

Tom Moody on Shubman Gill: SRH के पूर्व कोच टॉम मूडी का मानना है कि CSK के खिलाफ शुभमन गिल (Shubman Gil) की पारी ने खेल के शीर्ष प्रदर्शन करने वालों की सूची में उनकी जगह पक्की कर दी है. गिल ने सीएसके के खिलाफ मैच में 54 गेंदों पर 104 रन बनाए. उनकी पारी ने उनकी टीम को 35 रन की जीत में निर्णायक भूमिका निभाई थी. बता दें कि गिल ने आईपीएल में 12 मैच में 426 रन बनाए हैं. हालांकि उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप की टीम में शामिल नहीं किया गया लेकिन पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज टॉम मूडी  का मानना है  कि गिल एक वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी है और आने वाले समय में उनके नाम कई रिकॉर्ड होंगे. टॉम मुडी ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए अपनी राय गिल को लेकर रखी, मुडी ने कहा, "सबसे पहले, एक कप्तान के रूप में गिल जीत से रोमांचित होंगे क्योंकि यह सर्वोच्च प्राथमिकता होती है.  वह सातवें आसमान पर होंगे क्योंकि उसने कुछ समय बाद शतक बनाया है. उनके शतक से पता चलता है कि उन्होंने टीम की जीत में कितना योगदान दिया.  "

वहीं, पू्र्व SRH कोच ने आगे कहा, " दूसरी, यह सत्यापित करता है कि वह एक विश्व स्तरीय खिलाड़ी है, गिल स्पष्ट रूप से इस बात से निराश होंगे कि वह टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए नहीं खेलेंगे. इससे इस साल आईपीएल में उनके प्रदर्शन पर काफी असर पड़ा है."

बता दें कि सीएसके के खिलाफ मैच में गिल ने साईं सुदर्शन के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 210 रन जोड़े थे. साई ने 51 गेंदों पर 103 रन बनाए थे. वहीं, गिल ने 104 रन की पारी खेली थी. दोनों की बल्लेबाजी के दम पर गुजरात ने शानदार 231 रन बनाए थे. जिसके बाद सीएसके टीम 196 रन ही बना सकी थी. गुजरात को 35 रनों से शानदार जीत मिली थी. 

Advertisement

ये भी पढ़े-

Advertisement

ये भी पढ़े-  "भारत के लिए चिंता का विषय है..", टी-20 वर्ल्ड कप से पहले इन दो खिलाड़ियों के फॉर्म को लेकर हैरान हैं इरफान पठान

Advertisement
Featured Video Of The Day
BRICS summit 2024: Russia के Kazan पहुंचे PM Modi, एयरपोर्ट पर ऐसे हुआ स्वागत