न्यूजीलैंड के गेंदबाज ने बैटिंग में तोड़ा ब्रायन लारा का बड़ा रिकॉर्ड, अब सहवाग को जल्द छोड़ सकते हैं पीछे

Tim Southee equals Brian Lara Most Sixes Record: क्राइस्टचर्च के हेगली ओवल में हो रहा यह मुकाबला टिम साउदी और केन विलियमसन का 100वां टेस्ट मुकाबला है. वहीं न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउदी ने इस मुकाबले को यादगार बनाया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Tim Southee: न्यूजीलैंड के गेंदबाज ने बैटिंग में तोड़ा ब्रायन लारा का बड़ा रिकॉर्ड

Tim Southee made this Big record in 100th Match: ऑस्ट्रेलियाई टीम अभी न्यूजीलैंड के दौरे पर है और दोनों देशों के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है. क्राइस्टचर्च के हेगली ओवल में हो रहा यह मुकाबला टिम साउदी और केन विलियमसन का 100वां टेस्ट मुकाबला है. वहीं न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउदी ने इस मुकाबले को यादगार बनाया है और उन्होंने बल्लेबाजी में ब्रायन लारा का एक रिकॉर्ड अपने नाम किया है. बता दें, टिम साउदी एक तेज गेंदबाज हैं, लेकिन वो टेस्ट में सबसे अधिक छक्के लगााने वाले बल्लेबाजों की सूची में आश्चर्य रूप से शामिल है.

ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज के दूसरे टेस्ट में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था और उसका फैसला सही साबित हुआ क्योंकि न्यूजीलैंड पहली पारी में सिर्फ 162 रनों पर ढेर हो गई. न्यूजीलैंड की स्थिति और खराब होती, लेकिन अंब में मैट हेनरी ने 29 और टिम साउदी ने 26 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेलकर टीम को 162 के स्कोर तक पहुंचाया. टिम साउदी ने अपनी पारी के दौरान दो चौके और एक छक्का लगाया और इस छक्के के दम पर उन्होंने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे अधिक छक्के लगाने के मामले में ब्रायन लारा की बराबरी कर ली है.

न्यूजीलैंड के लिए 100वां टेस्ट खेल रहे टिम साउदी के नाम टेस्ट में 88 छक्के हैं और वो टेस्ट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में सातवें स्थान पर हैं. टिम साउदी टेस्ट में छक्के लगाने के मामले में रोहित शर्मा से भी आगे हैं. भारतीय कप्तान ने टेस्ट में 84 छक्के लगाए हैं. वहीं वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज लारा के नाम 131 टेस्ट में 88 छक्के हैं.  टिम साउदी ने  टेस्ट में 2098 रन भी बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 6 अर्द्धशतक भी आए हैं.

Advertisement

टेस्ट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो इसमें पहले स्थान पर बेन स्टोक्स हैं, जिन्होंने अपने टेस्ट करियर में अभी तक 128 छक्के लगाए हैं. इसके अलावा इंग्लैंड टेस्ट टीम के मौजूदा कोच ब्रैंडन मैक्कुलम हैं जिन्होंने 107 छक्के लगाए हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट टेस्ट क्रिकेट में 100 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं.  लिस्ट में चौथे स्थान पर क्रिस गेल (98), पांचवें पर जैक कैलिस (97), छठे स्थान पर वीरेंद्र सहवाग (91) हैं. टिम साउदी को सहवाग से आगे निकलने के लिए चार और छक्कों की जरुरत है.

Advertisement

बात अगर मैच की करें तो टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 162 रनों पर ढेर हो गई. न्यूजीलैंड के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज टॉम लाथम रहे, जिन्होंने 38 रनों की पारी खेली. वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश हेजलवुड ने 31 रन देकर पांच विकेट झटके, जबकि मिशेल स्टार्क ने तीन विकेट झटके. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत भी खराब रही. ऑस्ट्रेलिया ने 107 के स्कोर पर चार विकेट गंवा दिए थे. पहले दिन स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट के नुकसान पर 124 रन बना लिए हैं और वो अभी भी न्यूजीलैंड से 38 रन पीछे हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने शतक ठोका लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, विश्व क्रिकेट भी चौंका, इस मामले में निकले सबसे आगे

Advertisement

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: धर्मशाला में भारतीय बल्लेबाजों ने तोड़ा 15 साल पुराना रिकॉर्ड, 92 सालों में चौथी बार हुआ ऐसा

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan हमले मामले में आरोपी की कस्टडी 5 दिन बढ़ी | Breaking News | NDTV India
Topics mentioned in this article