Tim David: आरसीबी के इतिहास में दर्ज हुआ टीम डेविड का नाम, बनाया ऐसा धमाकेदार रिकॉर्ड कि झूम उठेंगे आप

Tim David Created History: पंजाब किंग्स के खिलाफ अर्धशतक लगाते हुए टीम डेविड ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. वह आईपीएल में आरसीबी की तरफ से नंबर सात या उससे निचले क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Tim David

Tim David Created History: आईपीएल 2025 का 34वां मुकाबला बीते कल (18 अप्रैल) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच बेंगलुरु स्थित एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया. जहां बारिश से प्रभावित मुकाबले में बेंगलुरु की टीम को पांच विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा. पिछले मुकाबले में जरुर आरसीबी की टीम हार गई. मगर उनके निचले क्रम के विस्फोटक बल्लेबाज टीम डेविड का प्रदर्शन सराहनीय रहा. मैच के दौरान उन्होंने सातवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए नाबाद अर्धशतक जड़ा. जिसके साथ ही उनके नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. वह आरसीबी की तरफ से नंबर सात या उससे निचले क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. 

टीम डेविड से पहले दिनेश कार्तिक ने नंबर सात या उससे निचले क्रम पर अर्धशतक जड़ा था. कार्तिक की तरफ से यह पारी साल 2022 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ निकली थी. इस दौरान उन्होंने 34 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 66 रन बनाए थे.

Advertisement

कार्तिक के बाद आरसीबी की तरफ से यह बड़ी उपलब्धि अब टीम डेविड ने हासिल की है. बीते कल उन्होंने पंजाब के खिलाफ सातवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 26 गेंदों का सामना किया. 

Advertisement

इस बीच 192.31 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 50 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से पांच चौके और तीन बेहतरीन छक्के निकले. आईपीएल में टीम डेविड का यह पहला अर्धशतक भी है.

Advertisement

बात करें मैच के परिणाम के बारे में तो पिछला मुकाबला बारिश से प्रभावित होने की वजह से 20-20 ओवरों के बजाय 14-14 ओवरों का खेला गया था. जहां टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी की टीम 14 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 95 रन बनाने में कामयाब हुई थी. जिसे विपक्षी टीम ने 12.1 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर आसानी से प्राप्त कर लिया. मैच के दौरान जरुर आरसीबी की टीम को जीत नसीब नहीं हुई, लेकिन उम्दा पारी के लिए टीम डेविड को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया.

Advertisement

यह भी पढ़ें- RCB vs PBKS: अर्शदीप सिंह ने रच दिया इतिहास, पंजाब के लिए हासिल की यह बड़ी उपलब्धि

Featured Video Of The Day
2027 UP Elections के लिए Akhilesh Yadav का बड़ा दांव, INDIA Alliance करेगी वापसी? | UP Politics
Topics mentioned in this article