इलेक्ट्रीशियन के बेटे ने मुंबई इंडियंस के लिए खेली धमाकेदार पारी, कोच और कप्तान भी हुए फैन

तिलक वर्मा ने आईपीएल में अभी सिर्फ दो ही मैच खेले हैं. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उन्होंने अपना डेब्यू मैच खेला था. उस मैच में उन्होंने 3 चौके लगाकर दिखा दिया था कि उनको ज्यादा दिनों तक छिपा कर नहीं रखा जा सकता. तिलक बेहद ही साधारण परिवार से आते हैं इनके पिताजी एक इलेक्ट्रीशियन का काम करते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
तिलक वर्मा को मुंबई इंडियंस ने 1.70 करोड़ रुपयों में खरीदा था.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • मुंबई और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला
  • तिलक वर्मा ने खेली शानदार पारी
  • मुंबई के कप्तान और कोच हुए खुश
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स (MI vs RR) के बीच मुंबई में खेल जा रहे मुकाबले में जोस बटलर (Jos Buttler) के शतक के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ सी गई. जोस बटलर (Jos Buttler) को मुंबई इंडियंस के खिलाफ बल्लेबाजी करना पसंद है.  बटलर के अलावा इस मैच में मुंबई के युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा की जमकर चर्चा हो रही है. तिलक वर्मा को मुंबई इंडियंस ने 1.70 करोड़ रुपयों में खरीदा था. 

यह पढ़ें- IPL 2022: दिग्गजों के बीच छिड़ गयी छक्कों की जंग, इन बॉलरों को रहना होगा बहुत ही सावधान

Advertisement

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए दो मैच खेलने के बाद रातोंरात स्टार बनने वाले तिलक वर्मा हैदराबाद के रहने वाले हैं. पिछली बार भारत के लिए अंडर 19 विश्वकप में खेलने वाले तिलक वर्मा ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया है. ईशान किशन के साथ मिलकर तिलक वर्मा ने अर्धशतकीय साझेदारी की. मैच के दौरान मुंबई इंडियंस के कोच महेला जयवर्धने ने तिलक के बारे में बताया कि इनके अंदर क्रिकेट कूट-कूट कर भरा हुआ है और वे शानदार खिलाड़ी हैं. रोहित शर्मा ने भी उनकी पारी के दौरान  कई  बार खड़े होकर उनके  लिए तालियां बजाई.  

Advertisement
Advertisement

यह भी पढ़ें- बटलर को पेस पसंद है, इन 2 ओवरों ने बिगाड़ दिया मुंबई इंडियंस के खेल

अपने दमदार शॉट से तिलक ने फैंस के दिलों में अलग ही जगह बना ली है. 33 गेंदों में 61 रन बनाने वाले तिलक ने आउट होने से पहले भारत के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन के खिलाफ रिवर्स में छक्का लगाया था जिससे अगली ही गेंद पर उनको अश्विन ने क्लीन बोल्ड भी कर दिया . जिस समय तिलक वर्मा आउट हुए उस समय मुंबई को जीत के लिए 34 गेंदों में 59 रन चाहिए थे. 

Advertisement

तिलक वर्मा का आईपीएल करियर 
तिलक वर्मा ने आईपीएल में अभी सिर्फ दो ही मैच खेले हैं. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उन्होंने अपना डेब्यू मैच खेला था. उस मैच में उन्होंने 3 चौके लगाकर दिखा दिया था कि उनको ज्यादा दिनों तक छिपा कर नहीं रखा जा सकता. तिलक बेहद ही साधारण परिवार से आते हैं इनके पिताजी एक इलेक्ट्रीशियन का काम करते हैं.  पहली बार तिलक को 2020 अंडर 19 वर्ल्डकप से लोग जानने लगे थे. 

 

Featured Video Of The Day
Top News: Rudraprayag Landslide | Dharali Rescue Operation | Delhi Rain | PM Modi | Kolkata Protest