क्रिकेट इतिहास में अपने-अपने समय में दिग्गज खिलाड़ियों के बीच हमेशा प्रतिद्वंद्विता रही है. आप इसे सचिन-मैक्ग्रा, सचिन-वॉर्न सहित कई खिलाड़ियों के रूप में देख सकते हैं. इस मुकाबले में कभी भारतीय खिलाड़ी सामने वाले पर भारी पड़ा, तो कभी सामने वाला करिसी भारतीय दिग्गज पर भारी पड़ गया. ऐसा उदाहरण आप श्रीकांत और वसीम अकरम के रूप में देख सकते हैं. अपने समय में इन दोनों के बीच टक्कर खासी चर्चा का विषय रही थी और इसमें अकरम भारतीय पूर्व कप्तान पर भारी पड़े. इसी संदर्भ में मुकाबला इंग्लैंड के महान पेसर जेम्स एंडरसन और विराट कोहली के बीच भी चला, लेकिन आखिर में विराट ने एंडरसन को ऐसा करारा जवाब दिया, जो अपने आप में उदाहरण बन गया.
SPECIAL STORIES:
सरफराज खान हुए चोटिल, अब युवा बल्लेबाज को झेलना होगा यह बड़ा नुकसान
आपको बता दें कि साल 2015 से पहले तक एंडरसन की सीम और स्विंग का जादू जमकर विराट कोहली पर सिर चढ़कर बोला. हालात इतने खराब हो गए कि इस साल से पहले तक एंडरसन के खिलाफ कोहली 15 पारियों में पांच बार आउट हुए. और उनका औसत 8.4 का रहा. लेकिन यहां से कोहली ने अपने ऊपर खासा काम किया.
साल 2015 के बाद से कोहली की 24 पारियां रहीं और इसमें विराट ने एंडरसन की काट निकाल ली. इन पारियों में कोहली उनके खिलाफ दो बार आउट हुए और विराट का औसत 131.5 का रहा. और यह रिकॉर्ड बताता है कि अगर कोई प्रतिद्वंद्वी हो, तो किसी भी खिलाड़ी को कुछ ऐसे ही जवाब देना चाहिए, जैसा विराट कोहली ने दिया.
यह बहुत हद तक सही है
--- ये भी पढ़ें ---
* "'अब किसे बनाया जाना चाहिए भारत का अगला उपकप्तान, पूर्व चयनकर्ता ने बताया नाम
* 'WTC FINAL में पहुंचने की रेस हुई दिलचस्प, अब इन 3 टीमों के पास है मौका
ऐसे बहुत चाहने वाले हैं कोहली के
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi