यह बड़ा फैसला भारत के इंग्लैंड दौरे से पहले लागू होगा, ICC फैसला लेने के लिए तैयार, ऐसा असर दिखेगा

ICC: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल खेल में बदलाव के लिए बड़ा फैसला लेने जा रही है. और टीम रोहित के जून में इंग्लैंड दौरे से पहले ही ही लागू हो जाएगा

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
नई दिल्ली:

ICC's is ready to have big change: जब ऑस्ट्रेलिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2025) के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगा तो यह मौजूदा प्रारूप का अंत होगा जिसे भारत के इंग्लैंड दौरे से पहले दो-स्तरीय प्रणाली के रूप में फिर से शुरू किए जाने की संभावना है.‘उचित प्रतिस्पर्धा' का माहौल तैयार करने के लिए इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के अध्यक्ष रिचर्ड थॉम्पसन ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के चेयरमैन जय शाह के साथ बातचीत की और दोनों इस योजना का नेतृत्व करेंगे. थॉम्पसन आईसीसी की रणनीतिक विकास समिति के प्रमुख भी हैं. इंग्लैंड को 20 जून से हेडिंग्ले में भारत की मेजबानी करनी है जिसके साथ अगला चक्र शुरू होगा जिसमें सिर्फ पांच महीने बचे हैं और थॉम्पसन ने इस मामले पर तुरंत गौर करने की जरूरत को स्वीकार किया.

इस वजह से बड़े बदलाव की तैयारी

थॉम्पसन ने ‘टेलीग्राफ स्पोर्ट' यह कहा, "यह पूरी तरह से समझा जा चुका है कि वर्तमान ढांचा उस तरह से काम नहीं करता है जैसा उसे करना चाहिए और हमें एक निष्पक्ष, बेहतर प्रतियोगिता खोजने की आवश्यकता है लेकिन इस स्तर पर अभी कोई सिफारिशें सामने नहीं आई हैं." उन्होंने कहा, "हमारे पास इस पर काम करने के लिए पांच महीने हैं, देखेंगे कि आगे क्या ढांचा होना चाहिए.WTC निष्पक्ष और अधिक प्रतिस्पर्धी होनी चाहिए. यह सुनिश्चित करने के लिए बदलाव हो रहा है कि यह हमेशा सर्वश्रेष्ठ टीमों को फाइनल में पहुंचने के लिए प्रोत्साहित करें और अन्य देश को जो टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहते हैं, उन्हें टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए प्रोत्साहित करे. "थॉम्पसन ने कहा, "हम टेस्ट क्रिकेट की अखंडता सुनिश्चित करेंगे और उसकी रक्षा, विकास करेंगे क्योंकि यह प्रारूप खेल के डीएनए के लिए महत्वपूर्ण है" 

इस वजह से हो रही वर्तमान सिस्टम की आलोचना

मौजूदा प्रारूप की उसकी कमियों के लिए आलोचना की गई है.इसके तहत टीमें दो साल के चक्र में सभी विरोधी टीम के साथ नहीं खेलती और साथ ही दो टेस्ट मैच की श्रृंखलाओं की अधिकता है जिससे अंक तालिका में निरंतरता नजर नहीं आती. राजनीतिक बाधाओं के कारण भारत और पाकिस्तान एक-दूसरे के खिलाफ नहीं खेलते.

Advertisement


यह भी सिस्टम की एक बड़ी खामी है!

इसी तरह दक्षिण अफ्रीका मौजूदा चक्र में ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले बिना फाइनल में पहुच गया. हालांकि ये दोनों टीम जून में लॉर्ड्स में खिताबी मुकाबले में आमने-सामने होंगी. रिपोर्ट में कहा गया है कि चार दिवसीय टेस्ट की संभावना का भी पता लगाया जाएगा क्योंकि इससे बोर्ड को फ्रेंचाइजी लीग के आसपास तीन टेस्ट की श्रृंखला आयोजित करने में मदद मिलेगी.

Advertisement

दिख सकता है चार दिनी टेस्ट भी लेकिन...

गौरतलब है कि 2019 से ‘बिग थ्री' भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बाहर की टीमों के बीच तीन टेस्ट मैच की कोई श्रृंखला नहीं हुई है. हालांकि चार दिवसीय टेस्ट एशेज या टीयर एक के देशों के बीच मुकाबलों जैसी मुख्य श्रृंखलाओं के लिए नहीं होंगे. ऑस्ट्रेलिया की भारत के खिलाफ बेहतरीन श्रृंखला के बाद दो-स्तरीय प्रणाली को बल मिला जिसमें दर्शकों की उपस्थिति के नए रिकॉर्ड बने.

Advertisement

कुछ ऐसा असर पड़ेगा नए सिस्टम का

प्रस्तावित मॉडल में शीर्ष स्तरीय देश एक-दूसरे के साथ अधिक बार खेलेंगे जिससे अन्य टीमों और श्रृंखलाओं को अधिक तवज्जो नहीं मिलने की आशंका है जिस पर खेल के दिग्गजों ने नकारात्मक प्रतिक्रियाएं दी हैं. वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी क्लाइव लॉयड इस प्रणाली के कड़े आलोचक हैं और उन्होंने कहा कि यह ‘छोटी टीमों के लिए विनाशकारी' होगा. लॉयड ने कहा था, "इन सभी देशों ने वहां पहुंचने के लिए बहुत मेहनत की है. हम लगभग 100 वर्षों से आईसीसी में हैं. हमारा एक शानदार इतिहास है और अब आप हमें बताने जा रहे हैं कि मौद्रिक स्थिति के कारण ऐसा होने जा रहा है"

Advertisement

रणतुंगा ने भी की आलोचना

श्रीलंका के विश्व कप विजेता कप्तान अर्जुन रणतुंगा ने भी इस कदम की आलोचना करते हुए कहा कि इससे केवल तीन बोर्ड को ही लाभ होगाा. रणतुंगा ने कहा, "खेल केवल पाउंड, डॉलर और रुपये के बारे में नहीं है. प्रशासकों को खेल को बढ़ावा देना और उसकी रक्षा करनी चाहिए." बांग्लादेश के बल्लेबाज मोमिनुल हक और इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टीवन फिन ने भी इस कदम की आलोचना की है.
 

Featured Video Of The Day
Shiv Sena Leader Murdered In Moga: पंजाब के मोगा में शिवसेना नेता की हत्या के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
Topics mentioned in this article