यह लीजेंड बीसीसीआई का नया बॉस बनने को तैयार, 83 वर्ल्ड कप में बनाया था यह बड़ा रिकॉर्ड

बीसीसीआई के अध्यक्ष और सचिव पद के लिए अक्टूबर 18 को चुनाव होने जा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
भारत के पूर्व कप्तान औ वर्तमान बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली
नई दिल्ली:

जल्द ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के चुनाव होने जा रहे हैं. और जब खबरें आ रही हैं, उसके अनुसार पूर्व ऑराउंडर रोजर बिन्नी वर्तमान बॉस सौरव गांगुली की जगह ले सकते हैं. बिन्नी इससे पहले चयन समिति का हिस्सा रह चुके हैं. और वह गांगुली की जगह लेने की रेस में सबसे आगे हैं, जबकि जय शाह के बतौर सचिव पारी जारी रखने की खबरें हैं. 

बिन्नी का नाम अक्टूबर 18 को होने वाले चुनाव में बीसीसीआई के इलेक्टोरल ड्रॉफ्ट में दिखायी पड़ा है. बिन्नी इसी दिन होने वाली वार्षिक आम बैठक में कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव संतोष मेनन की जगह राज्य संस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे. इसी से माना जा रहा है कि बिन्नी बीसीसीआई के अगले बॉस बनने की रेस में सबसे आगे हैं. 

SPECIAL STORIES: 

मोहम्मद रिजवान का सुपर रिकॉर्ड, टी20 इतिहास में ऐसा करने वाले सिर्फ तीसरे बल्लेबाज, अब बाबर पर टिकी नजर

सूत्रों के अनुसार सौरव गागुली के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) में भारत का प्रतिनिधि बनने की संभावना है. पद के लिए नामांकन अक्टूबर 11 और 12 तक दाखिल किए जा सकते हैं. नामांकन की पड़ताल अक्टबूर 13 को होगी और आवेदन वापस लेने की आखिरी तारीख अक्टूबर 14 है.  इसके बाद 18 को बीसीसीआई का चुनाव होगा, जिसके बाद शाम को विजेता के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा. 

1983 वर्ल्ड कप में बनाया था बिन्नी ने रिकॉर्ड

बहुत कम लोगों को पता है कि रोजर बिन्नी भारत की खिताबी जीत में पूरे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. बिन्नी ने 8 मैचों में सबसे ज्यादा 18 विकेट चटकाए थे. इसमें पारी में  चार विकेट लेने का कारनामा एक बार था.
 

यह भी पढ़ें:

पाक बल्लेबाज ने किया था रोज 150 छक्के जड़ने का दावा, सोशल मीडिया पर इस बात के लिए उड़ रहा जमकर मजाक

Advertisement

'यह वजह बतायी कप्तान हरमनप्रीत कौर ने पाकिस्तान से मिली हार के लिए

' रोहित शर्मा ने पर्थ से शेयर की Video, ऑस्ट्रेलिया पहुंची टीम इंडिया

VIDEO: बाकी खबरों के VIDEO देखने के लिए हमारा YOU-TUBE चैनल सब्सक्राइब करें


 


 

Featured Video Of The Day
Top Headlines: Kanwar Yatra | Bihar Voter List | Marathi vs Hindi | Radhika Murder Case | Weather