"यह खास गुण उन्हें इसके नजदीक ले आया है", आकाश चोपड़ा ने कर दी तिलक वर्मा को लेकर बड़ी भविष्यवाणी

India vs England: शनिवार को टीम इंडिया को मिली जीत से ज्यााद चर्चे तिलक वर्मा के हैं. और इस पारी के बहुत ही ज्यादा मायने हैं

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Tilak Varma won the match: तिलक वर्मा ने पंडितों को खुद को लेकर अलग ही नजरिया दिया है
नई दिल्ली:

Chopra on Tilak Varma: पूर्व ओपनर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने तिलक वर्मा (Tilak Varma) को टीम इंडिया का अगला सुपरस्टार करार दिया है. वैसे इंग्लैंड के खिलाफ शनिवार को दूसरे टी20 में तिलक वर्मा की 55 गेंदों पर नाबाद 72 रन की पारी के बाद  सिर्फ चोपड़ा ही नहीं, बल्कि और भी कई दिग्गजों के सुर इस लेफ्टी बल्लेबाज को लेकर बदल गए हैं. तिलक की पारी की बदौलत भारत ने चार गेंद बाकी रहते हुए भारत को एक शानदार जीत दिला दी. इसके बाद अलग-अलग दिग्गज इस बल्लेबाज के बारे में राय दे रहा है, तो चोपड़ा ने तिलक में भरोसा जताते हुए कहा कहा कि यह लेफ्टी बल्लेबाज टीम इंडिया के मिड्ल ऑर्ड में एक भरोसेमेंद बल्लेबाज के रूप में  तब्दील हो रहा है. 

यह भी पढ़ें:

IND vs ENG: 'उन्होंने जो...', भारत की जीत के लिए कोच गौतम गंभीर ने बनाया था खास प्लान, तिलक वर्मा का खुलासा

चोपड़ा ने कहा, "तिलक वर्मा अब सुपरस्टार बनने के नजदीक हैं. उन्होंने मु्श्किल हालात में भारत के लिए मैच जीतने के मंत्र में महारथ हासिल कर ली है और यह गुण उनकी खासियत बनता दिख रहा है', पूर्व ओपनर ने कहा, "तिलक वर्मा..सुपरस्टार, कभी-कभी हम किसी को काफी जल्द ही सुपरस्टार करार देते हैं. साथ ही, हम इन दिनों किसी को भी ग्रेट या लीजेंड काफी पहले ही बता देते हैं. मैं यह नहीं कह रहा कि वह पहले से ही सुपरस्टार हैं, लेकिन वह इस रुतबे को बनने की राह पर हैं."

Advertisement

चोपड़ा बोले, "उन्होंने आखिर तक बल्लेबाजी की और अपना विकेट थ्रो नहीं किया. 18 रन की दरकार थी और 8 विकेट गिर चुके थे. तिलक पहले ही 5 छक्के लगा चुके थे. इसके बावजूद उन्होंने तय किया वह आखिर तक जाएंगे. यह मैच चेपक पर था. धोनी के घरेलू मैदान पर था. ऐसे में किसी को भी लक्ष्य का पीछा करने के दौरान आखिर तक जाना चाहिए."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mahakumbh 2025: Amish Tripathi पहुंचे कुंभ, तैयारियों पर क्या बोले मशहूर लेखक?