"यह खिलाड़ी जल्द ही भारतीय टीम का हिस्सा बनेगा", सुरेश रैना की बड़ी भविष्यवाणी

इसमें दो राय नहीं कि जारी आपीएल के संस्करण में एक-दो नहीं, बल्कि कई ऐसे युवा सामने उभरकर आए हैं, जिन्होंने प्रदर्शन से छाप छोड़ी है

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
भारत के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • जारी आईपीएल में कई युवाओं ने चोड़ी धमक
  • आयुष बडोनी, तिलक वर्मा, जयसवाल, वढेरा का जलवा..
  • ...लेकिन यह युवा रेस में सबसे आगे
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में अभी तक कई युवाओं ने अपने प्रदर्शन से छाप छोड़ी है. इसमें दो राय नहीं कि यशस्वी जयसवाल, आयुष बडोनी और पंजाब के लिए नेहाल वढेरा सहित यहां कई खिलाड़ी हैं, जिन्होंने बहुत ही प्रभावी प्रदर्शन किया है. और इनमें से एक पंजाब के विकेटकीपर जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) भी हैं. ज्यादातर मिड्ल-लोअर ऑर्डर में बल्लेबाजी करने वाले जितेश शर्मा ने अभी तक 11 मैचों में 160.49 के स्ट्रा.-रेट से 260 रन बनाए हैं. जितेश का पिछला सीजन में अच्छा रहा था, लेकिन जारी सेशन में जितेश ने अपने प्रदर्शन में नियमितता दिखाते हुए अपनी पहचान को और चमक दी है. और आने वाले दिनों उन्हें वनडे टीम के लिए बुलावा आ सकता है. हालांकि, जितेश को पहले श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में चोटिल संजू सैमसन की जगह टीम में लिया गया था, लेकिन उन्हें इलेवन में मौका नहीं मिला था, लेकिन अब मिस्टर आईपीएल कहे जाने वाले सुरेश रैना जितेश को लेकर बोले हैं. 

SPECIAL STORIES:

पाकिस्तान ने विश्व कप के लिए भारत आने पर दी सहमति, लेकिन इस स्थल पर नहीं खेलना चाहता भारत से मैच

रैना ने एक अखबार से बातचीत में कहा कि जितेश पर पहले से ही सेलेक्टरों की नजरें लगी हुई हैं और वह जल्द ही राष्ट्रीय टीम का हिस्सा बन सकते हैं.  उन्होंने कहा कि यह 29 वर्षीय विकेटकपीर मिड्ल ऑर्डर में भारत के लिए बहुत ही अच्छा विकल्प हो सकता है. वह अभी तक मिड्ल ऑर्डर में बहुत ही शानदार खेले हैं. उन्होंने कुछ अहम संक्षिप्त चमकदार पारियां खेली हैं. 

रैना ने कहा कि जितेश एक आक्रामक  खिलाड़ी हैं. वह पहले भी भारतीय टीम का हिस्सा हो सकते थे. उनकी विकेटकीपिंग क्षमता अच्छी है. जिस तरह जितेश ने बैटिंग की है, उनके अंदाज ने हर शख्स को प्रभावित किया है. मुझे पूरा भरोसा है कि सेलेक्टर एक बार फिर से उन पर नजर दौड़ाएगे. उनके प्रहार करने की योग्यता वास्तव में बहुत ही अच्छी है. भविष्य में आप पक्का उनके बल्ले से कई आतिशी पारियां देखेंगे.

--- ये भी पढ़ें ---

* "विराट के आउट होने पर नवीन-उल-हक ने लगाई इंस्टाग्राम स्टोरी तो फैंस ने जमकर किया ट्रोल
* दिनेश कार्तिक की तबियत थी खराब, लेकिन फिर भी खेली तूफानी पारी

Featured Video Of The Day
Fatehpur Maqbara Controversy: विपक्ष ने जताया विरोध, BJP जिला अध्यक्ष को गिरफ्तार करने की मांग | UP