"यह वॉर्नर का हो सकता है आखिरी टेस्ट", पूर्व दिग्गज की लेफ्टी बल्लेबाज के बारे में भविष्यवाणी

Ashes 2023: वॉर्नर के लिए जारी एशेज सीरीज अभी तक बहुत ही खराब रही है और उन पर बड़ी पारी खेलने का दबाव है. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
लंदन:

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा ने कहा कि डेविड वार्नर (David Warner) का टेस्ट करियर ‘समाप्ति की ओर' बढ़ रहा है और इस सलामी बल्लेबाज ने अगर इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे एशेज सीरीज के पांचवें और आखिरी मैच की दूसरी पारी में बड़ा स्कोर नहीं बनाया तो यह उनका आखिरी मैच हो सकता है. वॉर्नर के लिए जारी एशेज सीरीज अभी तक बहुत ही खराब रही है और उन पर बड़ी पारी खेलने का दबाव है. 

Wi vs Ind 1st ODI: "सैमसन" फील्डिंग करते दिखे, तो कन्फ्यूज्ड फैंस ने कुछ इस अंदाज में किया रिएक्ट

कुछ ऐसा रहा है खस्ता हाल
वॉर्नर ओवल में खेले जा रहे इस मैच की पहली पारी में केवल 24 रन ही बना सके. इस खब्बू बल्लेबाज ने एशेज की नौ पारियों में 25.00 की औसत से सिर्फ 225 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने सिर्फ एक अर्धशतक (66) लॉर्ड्स में दूसरे टेस्ट के दौरान बनाया था.

बड़ी पारी की दरकार है वॉर्नर को: मैक्ग्रा

मैक्ग्रा ने एक ऑस्ट्रेलियाई वेबसाइट से बातचीत में कहा कि वॉर्नर थोड़े दबाव में हैं. वह अच्छी शुरुआत के बाद एक बार फिर बड़ी पारी नहीं खेल सके. ईमानदारी से कहूं तो उनका करियर समाप्ति की ओर अग्रसर है.' उन्होंने कहा कि मुझे पता है कि उन्होंने इस सत्र के आखिर तक खेलने की इच्छा जाहिर की है, लेकिन वह दबाव में हैं. उसके ऊपर खतरा मंडरा रहा है. दूसरी पारी में अगर उसने बड़ी पारी नहीं खेली तो वह टीम में जगह बनाने के लिए संघर्ष करेगा.

पूरी हो पाएगी इच्छा?

पिछली 25 पारियों में महज एक शतक जड़ने वाले इस वामहस्त बल्लेबाज ने कई बार संकेत दिया है कि वह इस साल के अंत में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के दौरान अपने घरेलू मैदान सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर संन्यास लेना चाहते हैं.

--- ये भी पढ़ें ---

* ODI WC 2023: भारत-पाकिस्तान मैच का बदल सकता है schedule, सामने आई ये बड़ी वजह - रिपोर्ट
* '6,6,6,6,6,6,4,4,4,4,4' क्रिकेट के 'सिकंदर' का आया भूचाल, 21 गेंद पर ही ठोक डाले 70 रन, गेंदबाजों का बुरा हाल, Video

Featured Video Of The Day
Delhi Elections: Parvesh Verma ने नामांकन भरने के बाद दिया बड़ा बयान, कहां- केजरीवाल की जमानत जब्त..
Topics mentioned in this article