अश्विन का 'डर' ले डूबा Litton Das को, मैच पलटने में भारतीय स्पिनर का दिखा था ऐसा असर- देखें Video

Ashwin KL Rahul: भले ही केएल राहुल (KL Rahul) ने अपनी बेहतरीन थ्रो से महफिल लूट ली और भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई. केएल राहुल ने लिटन दास (Litton Das) को अपनी शानदार फील्डिंग के दम पर रन आउट किया, जिसके बाद मैच का रूख भारत की ओर मुड़ गया.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
KL Rahul Run OUT- अश्विन का 'डर' ले डूबा Litton Das को

Ashwin KL Rahul: भले ही केएल राहुल (KL Rahul) ने अपनी बेहतरीन थ्रो से महफिल लूट ली और भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई. केएल राहुल ने लिटन दास (Litton Das) को अपनी शानदार फील्डिंग के दम पर रन आउट किया, जिसके बाद मैच का रूख भारत की ओर मुड़ गया. लेकिन लिटन दास के आउट होने में अश्विन (Ashwin) का भी बराबर हाथ रहा. दरअसल, अश्विन की ही गेंद पर लिटन रन आउट हुए लेकिन उनके रन आउट के पीछे अश्विन का एक डर भी एक मुख्य कारण रहा. 

ICC T20 वर्ल्ड कप : हो न सका नागिन डांस, मगर हो गई बल्ले-बल्ले

यहां समझिए कैसे, अश्विन का डर ले डूबा लिटन दास को

मैच के अहम पड़ाव पर जहां नॉन स्ट्राइकर बल्लेबाज गेंदबाज द्वारा गेंद करने के बाद अपनी लाइन को पार कर सिंगल चुराने की भरपूर कोशिश करता है लेकिन जब अश्विन गेंदबाजी कर रहे थे तो लिटन तब तक क्रीज से बाहर नहीं निकल रहे थे, जब तक की अश्विन के हाथ से गेंद निकल नहीं जाए. लिटन का ऐसा करना और अश्विन के मांकडिंग करने के डर ने ही बांग्लादेश के इस बल्लेबाज को रन आउट कराया. 

Advertisement

दरअसल, जब अश्विन की गेंद पर नॉन स्ट्राइक पर खड़े लिटन रन के लिए भागे और दूसरे रन के लिए वापस आने की कोशिश करने लगे, तभी केएल राहुल ने अपनी रॉकेट थ्रो से स्टंप उड़ा दिया और तूफानी बल्लेबाजी कर रहे लिटन रन आउट हो गए. यहां पर लिटन बेहद ही कम मार्जिन से रन आउट हुए. अगर, अश्विन द्वारा मांकडिंग का डर न होता तो शाय़ग लिटन इस हल्के से मार्जिन को डाइव लगाकर पूरा कर सकते थे. लेकिन अश्विन के डर ने ही उन्हें नॉन स्ट्राइक एंड पर अपनी लाइन पार करने की इजाजत नहीं दी और आखिरी में वो रन आउट हुए. हालांकि जो भी हो लेकिन केएल राहुल के सटीक थ्रो ने ही मैच का पासा पलटा लेकिन अश्विन का डर भी इस विकेट में शामिल था. 

Advertisement
Advertisement

बता दें कि लिटन 27 गेंद पर 60 रन बनानें के बाद आउट हुए , जिसमें उन्होंने 3 छक्के और 7 चौके जड़े, उनके आउट होते ही मैच का पासा पलटा और भारत आखिर में 5 रन से मैच जीतने में सफल रहे. बारिश के कारण बीच में मैच रूका भी था लेकिन इसका फाय़दा भारत को मिला.बारिश के बाद जब मैच शुरू हुआ था तो बांग्लादेश को 16 ओवर में 151 रन का टारगेट मिला था. बांग्लादेश की टीम 16 ओवर के बाद 6 विकेट पर 145 रन ही बना सकी. भारत के विराट कोहली को उनके शानदार अर्धशतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.

Advertisement

ये भी पढ़े-

मैच का टर्निंग प्वाइंट सेट करने वाले KL Rahul ने लिटन दास के रन आउट पर क्या कहा? देखें उस थ्रो का Video

Watch video: कोहली को अंपायर से नो-बॉल की मांग करता देख शाकिब अल हसन का हुआ ऐसा हाल, बवाल होते-होते बचा

Featured Video Of The Day
UP Weather Alert: यूपी में बदला मौसम का मिजाज, 42 जिलों के लिए जारी किया अलर्ट | Hamaara bharat