"यह पारी एक शानदार करियर का अंत कर सकती है", ईशान के प्रचंड दोहरे शतक पर दिनेश कार्तिक ने कहा

Ban vs Ind odi: इसमें दो राय नहीं कि ईशान किशन (Ishan Kishan) के आतिसी दोहरे शतक ने समीकरण बदल दिए हैं

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
दिनेश कार्तिक ने पते की बात कही है
नई दिल्ली:

अब जबकि अगले साल भारत की धरती पर होने वाले 2023 विश्व कप में अब करीब नौ महीने का समय बचा है, तो टीम इंडिया का हर युवा खिलाड़ी खुद को नीति में फिट करने के लिए जी-जान से जुटा हुआ है. हर खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर अपना दावा ठोकना चाहता है, लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ ईशान किशन (Ishan Kishan) ने जो किया, उसका असर दूरगामी होने जा रहा है. ईशान ने 131 गेंदों पर 210 रन बनाकर दिखाया कि युवा खिलाड़ी जगह कब्जाने के लिए कितने ज्यादा भूखे हैं. और ईशानी की इस पारी को लेकर दिनेश कार्तिक ने बड़ा कमेंट किया है. ईशान के धमाके के बाद अब वनडे टीम में ओपनर के लिए चार बल्लेबाजों के बीच मुकाबला हो चला है. निश्चित ही कप्तान रोहित शर्मा खेलेंगे ही, लेकिन दूसरे छोर पर धवन, शुबमन गिल और ईशान किशन के बीच मुकाबला होगा.  बांग्लादेश के खिलाफ शिखर धवन का बल्ला नहीं बोला. ईशान किशन ने उन पर दबाव कई गुना लाद दिया है, लेकिन इसके बावजूद दिनेश कार्तिक का मानना है कि  घर में श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाली सीरीज के लिए धवन को टीम में चुना जाएगा.

SPECIAL STOREIS: 

ईशान किशन के दोहरे शतक पर कोहली ने लगाए ठुमके, जमकर मनाया जश्न

ईशान किशन ने मचाया गदर, वनडे में जमाया दोहरा शतक, बनाया विश्व रिकॉर्ड

बांग्लादेशी कप्तान लिटन दास ने ईशान किशन की पारी को लेकर किया बड़ा कमेंट, तो केएल राहुल बोले कि वह...

एक बेवसाइट से बातचीत में कार्तिक ने कहा कि श्रीलंका सीरीज के लिए धवन कहां खड़े हैं? यह देखना बहुत ही रुचिक होने जा रहा है कि कैसे ईशान किशन को "वे" बाहर रखने जा रहे हैं. शुबमन गिल अच्छा कर रहे हैं. अगर रोहित उपलब्ध रहते हैं, तो किसी एक को वैसे ही बाहर बैठना होगा.  ऐसा धवन के साथ भी हो सकता है. और अगर ऐसा होता है, तो यह धवन के बहुत ही शानदार करियर का एक दुखद अंत होगा. लेकिन नई चयन समिति को कुछ सवालों के जवाब देने होंगे. 

Advertisement

कार्तिक ने कहा कि अगर  गिल को वनडे टीम में चुना जाता, तो रोहित के चोटिल होने पर वह निश्चित रूप से पारी की शुरुआत करते, लेकिन मिले बहुत ही खास मौके को दोनों हाथों से भुनाने के लिए ईशान किशन को श्रेय देना होगा. जाहिर कि ईशान के धमाके बाद जो नए हालात पैदा हो गए हैं, उससे शिखर के लिए मुश्किल होंगी.  

Advertisement

इस विकेटकीपर ने कहा किसी खिलाड़ी को ऐसा प्रदर्शन करना और यह ईमानदारी से कहना कि अगर मैं बल्लेबाजी करता, तो मैं तीन सौ  भी कर सकता था, यह एक  अच्छी बात है. यह ईशान की भूख को बताता है. इस दौरे शतक से ईशान किशन ने अपने चयन में आड़े आ रही बारीक लकीर को मिटा दिया है. अब ईशान ने धक्का देकर दरवाजा खोल दिया है. 

यह भी पढ़ें:

Advertisement

शादी की पांचवीं सालगिरह पर रोमांटिक हुए किंग कोहली, क्वीन अनुष्का शर्मा के लिए लिखा प्यारा मैसेज

पाकिस्तानी 'मिस्ट्री स्पिनर' अबरार अहमद का ऐतिहासिक कारनामा, तोड़ दिया अश्विन और मोहम्मद शमी का रिकॉर्ड

'ईशान किशन के दोहरा शतक बनते ही राहुल द्रविड़ ने लगाई दहाड़, देखकर यकीन नहीं होगा- Video

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले में उजड़े कई परिवार, मृतकों में Maharashtra के 6 लोग शामिल