भारत ने शुक्रवार को विंडीज के खिलाफ खत्म हुए पहले टेस्ट (WI vs IND 1st Test) में टीम रोहित ने मेजबान विंडीज को पारी और 141 रन से धोकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. और इसमें दो राय नहीं कि भारत की इस जीत में अश्विन सहित स्पिनरों का खासा योगदान रहा. अश्विन ने दूसरी पारी में सात सहित मैच में 12 विकेट लेकर विंडीज पर ऐसा प्रहार किया कि उसके बल्लेबाज त्राहिमाम-त्राहिमाम कर उठे. अब जबकि स्पिनर विंडीज पिच पर आग उगल रहे हैं, तो महान अनिल कुंबले ने इस तरह की पिचों पर कुलदीप यादव को खिलाने की मांग कर डाली है. लेफ्टी चाइनामैन स्पिनर आखिरी बार भारत के लिए दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ खेले थे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी वह घरेलू सीरीज के लिए टीम का हिस्सा थे, लेकिन अंतिम ग्यारह में उन्हें जगह नहीं मिल सकी थी. हालांकि, कुलदीप विंडीज दौरे के लिए चुनी गई वनडे टीम का हिस्सा हैं.
यशस्वी ने दिया परिवार को तोहफा, फैमिली 5BHK फ्लैट में शिफ्ट हुई, अभी तक कमा चुके हैं इतना पैसा
"हर दिन 300 शॉट और...", रॉयल्स कोच ने बताए 5 तरीके कैसे जायसवाल के खेल पर काम किया
कुंबले ने जियो सिनेमा से बातचीत में कहा कि कुलदीप को निश्चित तौर पर यहां होना चाहिए क्योंकि वह बहुत ही अच्छा गेंदबाज है. लेग स्पिनर काफी आक्रामक बॉलर होते हैं और समय-समय पर खासे मुश्किल होते हैं. उन्होंने कहा कि लेग स्पिनर रन देते हैं, लेकिन आपको उन्हें विकसित करने के लिए साथ लेकर चलने की जरुरत है. और जब कभी भी आपको मौका मिलता है, तो कुलदीप को अवसर दिया जना चाहिए.
महान स्पिनर ने कहा कि कुलदीप टेस्ट मैचों के लिए बहुत ही अच्छे स्पिनर हैं. जब कभी भी उन्हें मौका मिला है, तो उसने अच्छा प्रदर्शन किया है. यहां बहुत सारे स्पिनर हैं, लेकिन हम उन्हें टेस्ट मैचों में नहीं देख रहे हैं. जंबो ने जोर देते हुए कहा कि वर्तमान अश्विन और जडेजा ने बहुत ही शानदार काम किया है. साथ ही, कुंबले ने अक्षर पटेल की भी तारीफ की. लेकिन इसके बावजूद कुलदीप को मौका पैदा होने पर मौका दिया जाना चाहिए.
पूर्व लेग स्पिनर ने कहा कि वर्तमान में अश्विन और जडेजा बहुत ही अच्छा काम कर रहे हैं. दोनों ही उच्च स्तरीय बॉलर हैं, तो तीसरे स्पिनर अक्षर पटेल हैं. अवसर मिलने पर अक्षर ने शानदार काम किया है. लेकिन जैसा कि मैंने कहा कि कुलदीप यादव को भी मौका मिलने पर बाकियों के साथ टीम में रखना चाहिए.
--- ये भी पढ़ें ---
* Wi vs Ind 1st Test: जायसवाल का पहले ही टेस्ट में शतक लाया कई अहम रिकॉर्ड, नजर दौड़ा लें
* ICC के 2 बड़े फैसले: अब World Cup जीतने पर महिला और पुरुष विजेता को मिलेगी बराबर इनामी रकम और...