यह ऑलराउंडर बेस प्राइस से दस गुना से भी ज्यादा कीमत पर बिका था, Ranji Trophy में दिखाया ट्रेलर

Ranji Trophy 2022: पिछले दिनों शुरू हुई रणजी ट्रॉफी के पहले राउंड के मुकाबले में तमिलनाडु के शाहरुख खान ने सिर्फ 148 गेंदों पर 194 रन बनाकर हाहाकार सा मचा दिया था. तब, शाहरुख ने 20 चौके और 10 छक्के जड़े थे.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
नयी दिल्ली:

ऐसा लग रहा है कि पिछले दिनों हुई इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) की मेगा ऑक्शन में मिली मोटी रकम ने इन खिलाड़ियों को एक अलग ही टॉनिक या कॉन्फिडेंस प्रदान किया है. खिलाड़ी चार दिनी रणजी ट्रॉफी मुकाबलों में वनडे या टी-20 के अंदाज में खेल रहे हैं. ये धुआंधार बल्लेबाजी कर रहे हैं और खासा स्कोर भी बना रहे हैं. पिछले दिनों शुरू हुई रणजी ट्रॉफी के पहले राउंड के मुकाबले में तमिलनाडु के शाहरुख खान ने सिर्फ 148 गेंदों पर 194 रन बनाकर हाहाकार सा मचा दिया था. तब, शाहरुख ने 20 चौके और 10 छक्के जड़े थे. अभी शाहरुख की चर्चा खत्म भी नहीं हुई थी कि एक और ऑलराउंडर ने कुछ ऐसे ही तेवर दिखा दिए हैं. 

इस बार शाहरुख के अंदाज पर चले हैं राजस्थान के रियान पराग, जो असम के लिए रणजी ट्रॉफी खेलते हैं. पिछले सेशन में पराग ने अपने अनोखे बॉलिंग एक्शन से खासी चर्चा बटोरी थी, तो नीलामी में वह अपने बेस प्राइस से दस गुना से  भी ज्यादा रकम वसूलने में कामयाब रहे थे. और रकम वसूलने के बाद ही अब पराग ने बल्ले से जलवा बिखेरा है.

यह भी पढ़ें: रोहित को इन्हें ओपनिंग करने का देना चाहिए मौका, वसीम जाफर ने बताया

पराग ने वीरवार से शुरू हुए रणजी ट्रॉफी के दूसरे राउंड के मुकाबले में रोहतक में उत्तर प्रदेश के खिलाफ 79 गेंदों पर 91 रन की पारी खेली. पराग ने 10 चौके और 5 छक्के जड़कर राजस्थान के मैजनेजमेंट को मैसेज दे दिया है उसने उन पर अगर बेस प्राइस  तीस लाख से कहीं ज्यादा 3.80 लाख रुपये रकम चुकायी है, तो वह इसे साबित करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. 

Advertisement

पिछले साल ज्यादा नहीं चले
अपने 21वें साल में चल रहे रियान पराग का आईपीएल से नाता 2019 से जुड़ा था. नैसर्गिक रूप से पराग अकूत प्रतिभा के धनी हैं, लेकिन उम्मीदों पर वह खरे नहीं उतर सके हैं. पिछले सेशन में राजस्थान रॉयल्स के  लिए खएले 11 मैचों में पराग ने सिर्फ 11.62 के औसत से 93 रन ही बनाए, तो वहीं इतने ही मैचों में वह सिर्फ 1 ही विकेट ले सके, लेकिन इसके बावजूद राजस्थान को उनकी काबिलियत में बहुत ही ज्यादा भरोसा है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: नए ओपनिंग पेयर के साथ मैदान में उतरेगी टीम इंडिया! रोहित बनेंगे कोहली!

लगातार पांचवां अर्द्धशतक

रियान पराग को इस बार घरेलू सत्र खासा रास आ रहा है. और पिछले लिस्ट ए (घरेलू वनडे) मैचों सहित उत्तर प्रदेश के खिलाफ जारी मैच की पहली पारी को मिलाकर यह उनका लगातार पांचवां और पिछली छह सात पारियों में छठ अर्द्धशतक है. इस रणजी ट्रॉफी के पिछले मैच में महाराष्ट्र के खिलाफ पराग ने 88, 56 रन की पारी खेली थी और यह जारी चारिदनी सेशन में उनका लगातार तीसरा पचासा रहा, जिससे राजस्थान बहुत ही खुश होगा.

Advertisement

VIDEO: IPL से होने वाली कमाई को कैसे BCCI,आईपीएल टीमों और स्टेट एसोसिएशन के बीच बांटा जाता है?.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Fateh Movie Review: क्या जंच रहा है Sonu Sood पर Heroism?