जल्द ही अफ्रीका रवाना होंगे ये दो युवा स्टार, इंडिया A को मिलेगी और मजबूती

अफ्रीका के लिए जो खिलाड़ी फ्लाइट पकड़ने वाले हैं उसमें 23 वर्षीय युवा विकेटकीपर खिलाड़ी ईशान किशन और 29 वर्षीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर का नाम शामिल है. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
ईशान किशन और दीपक चाहर इंडिया ए टीम में होंगे शामिल
नई दिल्ली:

भारतीय ए (India A) क्रिकेट टीम को दक्षिण अफ्रीका ए (South Africa A) क्रिकेट टीम के साथ 23 नवंबर से 29 नवंबर के बीच एक अनाधिकृत टेस्ट क्रिकेट मैच खेलना है. आगामी मुकाबले के लिए चयनकर्ताओं ने प्रियांक पांचाल (Priyank Panchal) की अगुवाई में एक मजबूत टीम को अफ्रीका रवाना भी किया है, लेकिन खबर आ रही है कि आगामी मुकाबले के लिए दो और खिलाड़ियों को अफ्रीका भेजने की तैयारी हो रही है. अफ्रीका के लिए जो खिलाड़ी फ्लाइट पकड़ने वाले हैं उसमें 23 वर्षीय युवा विकेटकीपर खिलाड़ी ईशान किशन (Ishan Kishan) और 29 वर्षीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) का नाम शामिल है. 

फिलहाल ये दोनों खिलाड़ी न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand national cricket team) के खिलाफ खेले जा रहे तीन मैचों की T20 इंटरनेशनल श्रृंखला में व्यस्त हैं. चाहर को कीवी टीम के खिलाफ खेले गए अबतक दोनों T20 मुकाबलों में मैदान में उतरने का मौका मिला है, जबकि ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि सीरीज पर कब्जा जमाने के बाद आज कप्तान रोहित शर्मा केएल राहुल की जगह ईशान किशन को प्लेइंग इलेवन में मौका दे सकते हैं. 

अफ्रीकी खिलाड़ी का घरेलू क्रिकेट में धमाका, एक पारी में चटकाए पूरे 10 विकेट

क्रिकबज्ज की खबर के अनुसार किशन और चाहर 24 नवंबर यानी आगामी बुधवार को आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) से अफ्रीका के लिए उड़ान भरेंगे. इसके अलावा बताया जा रहा है कि 30 वर्षीय अनुभवी ऑलराउंडर खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को भी अफ्रीका रवाना किया जा सकता है. 

Advertisement

IND vs NZ 3rd T20I 2021: कब, कहां और कैसे देखें भारत vs न्यूजीलैंड मैच का लाइव प्रसारण

अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय ए टीम इस प्रकार है:

प्रियांक पांचाल (कप्तान), के गौतम, पृथ्वी शॉ, राहुल चाहर, अभिमन्यु ईश्वरन, सौरभ कुमार, देवदत्त पडिक्कल, नवदीप सैनी, सरफराज खान, उमरान मलिक, बाबा अपराजित, ईशान पोरेल, उपेंद्र यादव (विकेटकीपर), अर्जन नागवासवाला, ईशान किशन (विकेटकीपर) और दीपक चाहर.

Advertisement

फैंटेसी गली: भारत-न्‍यूजीलैंड के बीच तीसरा T20 आज 

. ​

Featured Video Of The Day
OnePlus 13 Review: वनप्लस के नए Flagship Killer के बार में सब कुछ जानिए | Gadgets 360 With TG