ICC T20 Ranking: लंबे इंतजार के बाद बीसीसीआई के साल 2021-22 के लिए अनुबंधित खिलाड़ियों के नाम सामने आ गए हैं. नयी सूची में कई बड़े उलटफेर हुए हैं. मतलब पिछले साल के अनुबंध की तुलना में कुछ खिलाड़ियों का प्रमोशन हुआ है, तो कुछ की अवनति हुयी है. हम आपके लिए विस्तार से जानकारी लेकर आए हैं. यहां हम बताएंगे कि कौन बाहर हुआ (2020-21 की सूची से) या कौन खिलाड़ी एक कैटेगिरी विशेष से फिसलकर दूसरी में चला गया. और कौन सा खिलाड़ी नयी कैटेगिरी में प्रोन्नत हुआ. पिछली बार 28 क्रिकेटरों को केंद्रीय अनुबंध दिये गए थे लेकिन इस साल 27 खलाड़ियों को अनुबंध दिये गये हैं जिसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह ‘ए प्लस' में बरकरार हैं. चलिए अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची पर नजर दौड़ा लीजिए:
यह भी पढ़ें: सीएसके को जोर का झटका, 14 करोड़ी बॉलर हुआ आधे आईपीएल से बाहर
A कैटेगिरी (सालाना 7 करोड़): विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह
कौन बाहर हुआ-कोई नहीं
कौन जुड़ा- कोई नहीं
****************************
A+ कैटेगिरी (5 करोड़): अश्विन, रवींद्र जडेजा, केएल राहुल, मोहम्मद शमी ऋषभ पंत
कौन बाहर हुआ: पुजारा, रहाणे, धवन, इशांत, हार्दिक,
कौन जुड़ा: कोई नहीं
*****************************
B कैटेगिरी (3 करोड़): चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, अक्षर पटेल, शारदूल ठाकुर, श्रेयस अय्यर, मोहम्मद सिराज और इशांत शर्मा
कौन बाहर हुआ: साहा, उमेश, भुवनेश्वर, मयंक
कौन जुड़ा: पुजारा, रहाणे अक्षर, अय्यर, सिराज, इशांत
*******************************
यह भी पढ़ें: भारतीय बल्लेबाज खामोशी से बढ़ रहा, घरेलू क्रिकेट में औसत के मामले में 2016 से है दुनिया में नंबर चार
C कैटेगिरी (सालाना 1 करोड़): शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, शुबमन गिल, हनुमा विहारी, युजवेंद्र चहल,सूर्यकुमार यादव, ऋद्धिमान साहा और मयंक अग्रवाल
कौन बाहर हुआ: कुलदीप यादव, नवदीप सैनी,अक्षर पटेल, श्रेयर अय्यर, सिराज
कौन जुड़ा : धवन, भुवनेश्वर, हार्दिक, सूर्यकुमार यादव (पहली बार)
ये तमाम वे नाम हैं, जिन्हें साल 2021-22 के लिए बीसीसीआई ने सालाना अनुबंध प्रदान किया है. हम यह भी साफ कर दें कि यह अनुबंध अक्टूबर 2021 से सितंबर 2022 तक लिए है. ऐसे में आप इस पहलू से न चौंकें कि रहाणे और पुजारा क्यों अनुबंध में बने हुए हैं. इन दोनों ने इस अवधि के गुजरे समय में कुछ टेस्ट खेले. हालांकि यह बात अलग है कि ये टीम से बाहर हैं और आगे भी प्लानिंग में मुश्किल ही फिट होते दिख रहे हैं, लेकिन इन्हें सितंम्बर 22 तक का पैसा मिलेगा.
VIDEO: बिहार के युवा क्रिकेटर ने तिहरा शतक जड़कर बनाया विश्व रिकॉर्ड