अब मुंबई के लिए यह बड़ी खबर, आईपीएल में बदल सकती है टीम का भाग्य

Mumbai Indians: मुंबई इंडियंस की इस साल टूर्नामेंट खासी विवादित और निराशाजनक शुरुआत हुई है. और उसे शुरुआती तीनों मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा है

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Mumbai Indians: मुंबई इंडियंस की शुरुआत बहुत ही खराब हुई है इस सीजन में
नई दिल्ली:

जारी टूर्नामेंट में बहुत ही खराब दिनों से गुजर रही हार्दिक की टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए बहुत ही अच्छी खबर आई है. और खबर आते ही सोशल मीडिाय पर तूफान की तरह वायरल हो गई. मुंबई के आतिशी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) ने फिट करार दिया है. और यह बल्लेबाज रविवार को खेले जाने वाले मुकाबले में खेलता दिखाई पड़ सकता है. रविवार को मुंहई की टक्कर दिल्ली कैपिटल्स से होगी. मुंबई की टीम अभी तक खेले अपने तीनों मैच हार कर दस टीमों में सबसे फिसड्डी बनी हुई है. 

पिछले साल आया आपीएल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

सूर्यकुमार यादव आईपीएल में साल 2012 से हैं, लेकिन यह साल 2014 था, जिसमें उन्हें ठीक-ठाक मौके मिले. फिर प्रदर्शन में अगले साल गिरावट आई, तो अगले साल फिर सुधार हुआ. लेकिन निरंतरता आनी शुरू हुई 2018 से. 2021 में एक बार उनका औसत गिरकर  22.64 पहुंच गया, लेकिन पिछले साल सूर्या ने 43.21 का औसत निकालकर करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. महत्वपूर्ण बात रही टूर्नामेंट का पहला शतक बनाना, जिसने यादव का कद और ऊंचा कर दिया. 

सोशल मीडिया हुआ फिदा

सूर्यकुमार यादव की वापसी पर उनके चाहने वाले बहुत ही ज्यादा खुश हैं. और जब से यह खबर आई है, तब से फैंस लगातार सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं. आप देखिए कि कैसे-कैसे कमेंट किए गए

ऐसे ट्वीट की भरमार है

खबर यह है यादव रविवार के मैच में खेलने जा रहे हैं

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bagpat Forced Conversion का पूरा सच | अश्लील वीडियो बनाकर बदला लड़की धर्म, नाम रखा मुस्कान | UP News