"..तो क्या इस वजह से हो रहा आरसीबी का ऐसा हाल", आकाश चोपड़ा ने दिलाया गंभीर पहलू की ओर ध्यान

एक समय टूर्नामेंट में जोरदार वापसी करता दिख रहा आरसीबी फिलहाल 11 मैचों में पांच में जीत के साथ टेबल में सातवें नंबर पर खिसक गया है

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
भारत के पूर्व ओपनर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा
नई दिल्ली:

जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को दो सौ का लक्ष्य देने के बावजूद मुंबई इंडियंस से छह विकेट और 21 गेंद बाकी रहते हुए हार का सामना करना पड़ा. और इसके बाद विराट और फैफ जैसे बड़े सितारों वाली टीम आलोचकों के निशाने पर आ गयी है. कमेंटेटर और पूर्व टेस्ट क्रिकेट आकाश चोपड़ा ने आरसीबी पर निशाना साधा है. विराट के जल्द ही आउट होने के बाद फैफ और मैक्सवेल ने उम्दा बल्लेबाजी की थी, लेकिन बाकी बल्लेबाज अच्छा सहारा नहीं दे सके. और अब आकाश चोपड़ा ने बारतीय खिलाड़ियों में निवेश न करने के लिए मैनेजमेंट को लताड़ लगायी है. 

SPECIAL STORIES:

पाकिस्तान ने विश्व कप के लिए भारत आने पर दी सहमति, लेकिन इस स्थल पर नहीं खेलना चाहता भारत से मैच

"यह खिलाड़ी जल्द ही भारतीय टीम का हिस्सा बनेगा", सुरेश रैना की बड़ी भविष्यवाणी

चोपड़ा ने ट्वीट करते हुए कहा, "कोहली ने आरसीबी के लिए सात हजार रन बनाए हैं. लेकिन उनके अलावा यहां कोई भी इकलौता ऐसा भारतीय खिलाड़ी नहीं है, जिसने एक हजार रन बनाए हों. क्या यह भारतीय खिलाड़ियों में पर्याप्त निवेश न करने का नतीजा है? यह भी याद रकें कि आधे से ज्यादा मैच एमए. चिन्नास्वामी में खेले गए हैं."

Advertisement
Advertisement

बता दें कि अभी तक भारतीय बल्लेबाजों में अनुज रावत ने 14 मैचों में 168, महिपाल लोमरोर ने 23 पारियों में 400, सुयश प्रभुदेसायी ने 9 पारियों में 102 और शहबाज ने 25 पारियों में 312 रन बनाए हैं. यह सही है कि दिग्गज विराट की तुलना में बाकी भारतीय बल्लेबाज बहुत ही ज्यादा अनुभवहीन हैं, लेकिन यह तस्वीर यह भी बताती है कि ये बाकी भारतीय बल्लेबाज उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे. यहां तक कि एक और भारतीय दिनेश कार्तिक ने भी मैनेजमेंट को इस बार खासा निराश किया है. 

Advertisement
Advertisement

आकाश अपनी बात कहने में यहीं ही नहीं रुके. उन्होंने एक और ट्वीट करते हुए कहा, "आरसीबी केजीएफ (कोहली+मैक्सेवल+फैफ) पर जरुरत से ज्यादा निर्भर है. उनकी गेंदबाजी इस सीजन में उनकी ताकत थी, लेकिन वह भी खरी नहीं उतरी है. गलत समय पर. वहीं, आरसीबी के उलट मुंबई ने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी की बदौलत लय हासिल कर ली है (बॉलिंग चिंता का विषय बनी हुयी है)." 

--- ये भी पढ़ें ---

* "विराट के आउट होने पर नवीन-उल-हक ने लगाई इंस्टाग्राम स्टोरी तो फैंस ने जमकर किया ट्रोल
* दिनेश कार्तिक की तबियत थी खराब, लेकिन फिर भी खेली तूफानी पारी

Featured Video Of The Day
Marathi भाषा विवाद में MNS का हिंदू एंगल, Raj Thackeray की राजनीति के मायने समझिए | Do Dooni Chaar