....तो टीम विराट को एक ही स्थल पर खेलने पड़ सकते हैं ऑस्ट्रेलिया में चारों टेस्ट मैच

भारतीय सीरीज का कार्यक्रम घोषित होने के तुरंत बाद पश्चिम ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट संघ की प्रमुख क्रिस्टीना मैथ्यूज ने इस महत्वपूर्ण टेस्ट सीरीज के लिए पर्थ के बजाय ब्रिस्बेन को प्राथमिकता देने की आलोचना की थी.

....तो टीम विराट को एक ही स्थल पर खेलने पड़ सकते हैं ऑस्ट्रेलिया में चारों टेस्ट मैच

टीम इंडिया की फाइल फोटो

खास बातें

  • कई तरह के विकल्प हैं, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया सीईओ ने कहा
  • टी20 वर्ल्ड कप न होने पर होगा 8 करोड़ डॉलर का नुकसान
  • खाली स्टेडियम में भी वर्ल्ड कप आयोजन की संभावना
मेलबर्न:

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कोविड-19 परिस्थितियों को देखते हुए भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के कार्यक्रम में बदलाव की संभावना से इन्कार नहीं किया है और यहां तक उसने केवल एक स्थान पर मैचों के आयोजन के विकल्प को भी खुला रखा है. क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने गुरुवार को घोषणा की थी भारत के खिलाफ टेस्ट मैच क्रमश: ब्रिस्बेन (3-7 दिसंबर), एडिलेड (11-15 दिसंबर), मेलबर्न (26-30 दिसंबर) और सिडनी (3-7 जनवरी) में खेले जाएंगे. हालांकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी केविन रॉबर्ट्स ने कहा कि स्वास्थ्य संकट को देखते हुए यात्रा पाबंदियों के कारण कार्यक्रम में बदलाव हो सकता है.

उन्होंने शुक्रवार को पत्रकारों से कहा, ‘‘वर्तमान कार्यक्रम यह मानकर तैयार किया गया कि उस समय प्रांतीय सीमाएं यात्रा के लिये खुली रहेंगी. यह उस समय की परिस्थितियों पर निर्भर करता है और हो सकता है कि हमें इनका आयोजन एक या दो स्थानों पर ही करना पड़े. अभी हम इस बारे में कुछ नहीं जानते. रॉबर्ट्स ने कहा, ‘‘कई तरह के विकल्प हैं. हमारे पास चार प्रांतों के चार स्थान है या फिर हम केवल एक प्रांत के एक स्थान पर इसका आयोजन कर सकते हैं. अभी अनगिनत संभावनाएं हैं.'

भारतीय सीरीज का कार्यक्रम घोषित होने के तुरंत बाद पश्चिम ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट संघ की प्रमुख क्रिस्टीना मैथ्यूज ने इस महत्वपूर्ण टेस्ट सीरीज के लिए पर्थ के बजाय ब्रिस्बेन को प्राथमिकता देने की आलोचना की थी. रॉबर्ट्स ने कहा कि भारतीय टीम दो साल पहले जब ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर आयी थी तब गाबा को टेस्ट मैच नहीं मिला और संतुलन बनाने के लिये इस बार पर्थ को नजरअंदाज किया गया.


रॉबर्टस ने इसके साथ ही कहा कि अगर टी20 विश्व कप आयोजन नहीं होता है तो देश के क्रिकेट बोर्ड को आठ करोड़ ऑस्ट्रेलियाई डालर का नुकसान होगा.  अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने टी20 विश्व कप पर फैसला दस जून तक टाल दिया है. उसने कहा कि उसे आपात योजनाओं पर काम करने के लिये कुछ और समय चाहिए. यहां तक कि अगर टूर्नामेंट होता भी है तो इसे खाली स्टेडियमों में आयोजित किये जाने की संभावना है. इससे क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को लगभग पांच करोड़ आस्ट्रेलियाई डॉलर का राजस्व मिलता है. टी20 विश्व कप पर सवालिया निशान लगा हुआ है जिससे क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को लगभग दो करोड़ ऑस्ट्रेलियाई डालर का नुकसान हो सकता है.'

VIDEO: कुछ महीने पहले विराट ने करियर को लेकर कुछ कहा था. ​

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com