नवीन उल हक को इस खिलाड़ी ने दे दिया नया नाम, सोशल मीडिया पर हो गया वायरल

लखनऊ सुपर जायंट्स के विकेटकीपर बल्लेबाज़ निकोलस पूरन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया जिसमें उन्होंने लखनऊ के तेज़ गेंदबाज़ को "द मैंगो गाय" नाम दिया.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
नवीन उल हक को इस खिलाड़ी ने दे दिया नया नाम, सोशल मीडिया पर हो गया वायरल
नई दिल्ली:

The Mango Guy: लगता है कि अफगानिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ नवीन-उल-हक और आम का रिश्ता कुछ ज़्यादा ही गहरा है. क्योंकि ये कहानी शुरू हुई थी जब तब लखऊ के तेज़ गेंदबाज़ ने सोशल मीडिया पर आम के बारे में एक पोस्ट शेयर की थी. जब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम मुंबई इंडियंस का मैच चल रहा था तो टीवी स्क्रीन के सामने रखे आमों की एक तस्वीर साझा करते हुए अफगानिस्तान के स्टार ने लिखा था, "मीठे आम." बता दें कि टीवी स्क्रीन पर जो तस्वीर दिख रही थी वो कोहली (1) के आउट होने के ठीक बाद की थी. ये देखते हुए कि लगभग एक सप्ताह पहले नवीन की विराट कोहली के साथ झड़प हुई थी, फैंस ने ये अनुमान लगाया कि ऐसा कर वे विराट कोहली पर ही निशाना साध रहे होंगे. 

इसी बीच रविवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के विकेटकीपर बल्लेबाज़ निकोलस पूरन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया जिसमें उन्होंने तेज गेंदबाज को "द मैंगो गाय" नाम दिया. बता दें कि नवीन और विराट कोहली के बीच 1 मई को इकाना क्रिकेट स्टेडियम में एलएसजी और आरसीबी के मैच के दौरान ज़बरदस्त बहस देखने को मिली थी. मामला इतना बढ़ गया था कि दोनों खिलाड़ी न केवल मैच के दौरान एक-दूसरे से भिड़े, बल्कि खेल के बाद तकरार भी हो गई. अमित मिश्रा ने मैदान पर भिड़ने पर दोनों को अलग किया, लेकिन दोनों खिलाड़ियों ने खेल खत्म होने के बाद भी मौखिक रूप से विवाद जारी रखा.
 

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* IPL 2023 Playoff की रेस से बाहर होने के बाद कप्तान एडेन मार्करम ने गिनाया हार का कारण
* आईपीएल के 15 सीज़न में भी नहीं हुआ था ऐसा, गिल के शतक के साथ ही बन गया अनोखा रिकॉर्ड

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP के Bulandshahr में Noida की दो महिलाओं के साथ चलती कार में सामूहिक दुष्कर्म | Top News | UP News