जिस पत्रकार ने दी थी 'धमकी', वह आया सामने, ऋद्धिमान साहा पर कुछ इस तरह से किया पलटवार- Video

साक्षात्कार नहीं देने पर पत्रकार द्वारा 'धमकी' देने का आरोप लगाने वाले अनुभवी भारतीय विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) ने शनिवार को कहा कि उन्होंने बीसीसीआई (BCCI) की जांच कर रही समिति को सारी जानकारी का खुलासा कर दिया है

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
साहा के आरोप पर जर्नलिस्ट का पलटवाल

साक्षात्कार नहीं देने पर पत्रकार द्वारा 'धमकी' देने का आरोप लगाने वाले अनुभवी भारतीय विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) ने शनिवार को कहा कि उन्होंने बीसीसीआई (BCCI) की जांच कर रही समिति को सारी जानकारी का खुलासा कर दिया है. तीन सदस्यीय समिति ने इस पत्रकार के खिलाफ आरोपों की जांच के लिये शनिवार को साहा से मुलाकात की. जिसके बाद धमकी देने वाला पत्रकार खुद सामने आया और वीडियो शेयर कर अपनी बात मुद्दे को लेकर की है. दरअसल वह पत्रकार कोई और नहीं बल्कि बोरिया मजूमदार  हैं. मजूमदार ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है और अपनी बातें रखी है. पत्रकार ने बीसीसीआई से अपील की है कि, इस मुद्दे पर उनका भी पक्ष जाना जाए और निष्पक्ष भाव से इसकी जांच हो.  अपने 9 मिनट लंबे वीडियो में, मजूमदार ने दावा किया कि साहा ने उनके साथ हुई चैट के व्हाट्सएप स्क्रीनशॉट को "छेड़छाड़ " किया है. 

लेग-स्पिनर ने 'वॉर्न' के अंदाज में गेंद को पिच पर नचाकर बल्लेबाज को किया आउट, ICC ने किया सलाम- Video

मजूमदार ने यह भी कहा कि वह साहा के खिलाफ मानहानि का दावा ठोकेने वाले हैं. बता दें कि साहा ने बीसीसीआई समिति के समक्ष प्रस्तुत होने के बाद पत्रकारों से कहा, ‘‘मुझे जो कुछ पता था, मैंने वो सब समिति को बता दिया है. मैंने उनके साथ सारी जानकारी साझा कर दी है. मैं आपको अभी ज्यादा कुछ नहीं बता सकता. बीसीसीआई ने मुझे बैठक के बारे में बाहर बताने को मना किया है क्योंकि वे ही आपके सभी सवालों के जवाब देंगे. ''

Advertisement
Advertisement

शेन वार्न की खोज 'टॉरनेडो' कामरान खान का भी दिल टूटा, 'आपने ही मुझे पहचान दी थी'

37 वर्षीय अनुभवी विकेटकीपर खिलाड़ी रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) को श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया में शामिल नहीं किया गया था, जिसके बाद साहा ने कुछ पत्रकारों के साथ बात करके अपनी नाराजगी जाहिर की थी. इसके अलावा उन्होंने राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली  को लेकर भी कमेंट किए थे. जिसके बाद एक पत्रकार ने साहा को इंटरव्यू ने देने के कारण धमकी दी थी, जिसका स्क्रीनशॉट्स साहा ने शेयर किया था. (भाषा के साथ)

Advertisement

बिहार के युवा क्रिकेटर ने तिहरा शतक जड़कर बनाया विश्व रिकॉर्ड

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ की महातैयारियों पर UP के DGP का पहला इंटरव्यू | Prayagraj | Uttar Pradesh
Topics mentioned in this article