"इस वजह से दूसरे दिन पहला सेशन अच्छा रहा", गांगुली ने दी रोहित को कोहली का तरीका आजमाने की सलाह

Australia vs India, Final: दूसरे दिन के पहले सीजन में भारतीय पेसरों ने पहले दिन की तुलना में बहुत ही उम्दा प्रदर्शन किया. और गांगुली ने बताया कि ऐसा क्यों हुआ

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
नई दिल्ली:

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लंदन क द ओवल में जारी WTC Final के दूसरे दिन का पहले सेशन तुलनात्मक रूप से टीम रोहित के लिए खासा अच्छा रहा. जहां पहले दिन भारत कंगारुओं दिन भर में तीन विकेट ही गिरा सका था, तो भारतीय बॉलरों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए दूसर दिन के शुरुआती सेशन में ही चार विकेट ले लिए. इस सीजन में भारतीय पेसरों ने बेहतर रवैया दिखाया, तो इसका इनाम भी उन्हें मिला. और पूर्व कप्तान और बीसीसीआई (BCCI) बॉस सौरव इस प्रदर्शन के लिए पेसरों को सराहा है. 

SPECIAL STORIES:

इस भारतीय ने जीता नासिर हुसैन का दिल, विराट को किया था ऐसा करने को मजबूर

मेगा मुकाबले में स्टार-स्पोर्ट्स के लिए कमेंट्री करते हुए गांगुली ने कहा कि मैच में तीव्रता और आक्रामकता खेल का बहुत ही अहम हिस्सा है. और खेल के पहले सत्र में भारत ने दोनों ही बातों का प्रदर्शन किया. और यही वजह रही कि इस सेशन में भारत इतना बेहतर करने में सफल रहा.  सौरव ने कमेंटरी के दौरान यह भी कहा कि रोहित को उस तरह बॉलरों को रोटेट करना चाहिए, जैसा विराट अपरनी कप्तानी के दिनों में करते थे. 

साथ ही गांगुली ने इस बात के लिए भी निराशा जाहिर की की भारत ने ऑस्ट्रेलिया के तीन विकेट 76 रन पर गिराने के बाद कंगारू बल्लेबाजों को दबदबा बनाने दिया. पूर्व कप्तान बोले कि भारत निश्चित रूप से निराश होगा. मैं जानता हूं कि क्रिकेट में साझेदारियां होती हैं. वहीं, बल्लेबाजी करने वाली टीम भी बेहतर करेगी और वापसी करेगी. मेरे हिसाब से पहले दिन भारत ने लंच के बाद बेहतर करना शुरू किया, लेकिन खेल आगे बढ़ने के साथ ही प्रदर्शन में गिरावट आती गयी.  सौरव बोले कि जब हेड और स्मिथ रन बना  रहे थे, तब उस स्टेज पर कप्तान रोहित ने सही फील्डिंग नहीं लगायी और इससे इन दोनों ने आसानी से रन बनाए. 

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* WTC Final: Shami की लहराती हुई गेंद ने उड़ाए Labuschagne के होश, हवा में कुछ ऐसे बिखर गई गिल्लियां, देखें Video
* WTC Final 2023: केएस भरत का सुपरमैन अवतार, वार्नर को पवेलियन भेजने के लिए ऐसे लगाई हवा में छलांग- Video

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines: National Herald Case- ED दफ्तरों के बाहर आज Congress का प्रदर्शन | Sonia-Rahul Gandhi