- पाक पूर्व कप्तान हो गए 35 साल के
- पिछले 2 साल से चल रहे हैं टीम से बाहर
- ...लेकिन पाक फैंस के दिलों में पूरा प्यार
क्रिकेटर आते-जाते रहते हैं, लेकिन मायने यह रखता है कि उनके चाहने वाले खिलाड़ी विशेष को कैसे याद रखते हैं. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) को भी आज पाकिस्तानी ही नहीं, बल्कि बाकी प्रशंसक भी आज याद कर रहे हैं. और वजह है यह है कि इस पूर्व कप्तान का आज जन्मदिन है. सरफराज अहमद आज अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं, तो सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी प्रशंसक उन्हें याद कर रहे हैं. और याद करने की बहुत ही खास वजह हैं. और इन वजहों को आप पाकिस्तानी फैंस के ट्वीट से जानिए कि क्यों सरफराज के लिए इतना प्यार दिखा रहे हैं पाकिस्तानी.
यह भी पढ़ें: कोच रिकी पोंटिंग ने ऋषंभ पंत की कप्तानी पर कही बड़ी बात, जानें क्या कहा
हमारे स्पोर्ट्स यू-ट्यूब चैनल को जल्दी से करें सब्सक्राइब
सरफराज की कप्तानी में पाकिस्तान ने अडर-19 विश्व कप जीता है
यह भी पढ़ें: IPL 2022 में मुंबई इंडियंस का पऱफॉर्मेंस क्यों रहा खराब, कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कहां रह गई कमी
साल 2017 में पाकिस्तान ने सरफराज की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी जीती
फैंस का प्यार बताता है कि खिलाड़ी भले ही कोई खुद बड़ा न हो, लेकिन उपलब्धियों के लिए फैंस उन्हें प्यार देना बखूबी जानते हैं
पाकिस्तानी पत्रकार भी सरफराज के प्रति सम्मान दिखा रहे हैं
आप इस ट्वीट से सरफराज के प्रति प्यार और सम्मान समझिए