असम के पश्चिम कार्बी आंगलोंग के खेरेनी इलाके में हिंसा में दो लोगों की मौत हुई है प्रशासन ने मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगाया और अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया है कार्बी समुदाय के सदस्य फेलंगपी में संरक्षित भूमि पर अतिक्रमण के विरोध में एक सप्ताह से भूख हड़ताल पर हैं