एक तरफ वर्ल्ड कप का शोर है, लेकिन रियान पराग (Riyan Parag) के किए गए धमाके की गूंज इस शोर में छिपी नहीं. राजस्थान रॉयल्स के लिए IPL खेलने वाले रियान ने दिखाया है कि अगर इरादे फौलादी हों, तो चंद महीनों के भीतर ही दुनिया पूरी तरह से बदली जा सकती है. इस साल 2023 में रियान पराग का प्रदर्शन कुछ ऐसा रहा कि उन्हें खासी आलोचना झेलनी पड़ी थी. प्रदर्शन के लेकर एटिड्यूड तक को लेकर करोड़ों फैंस ने उन्हें सोशल मीडिया पर घेरा था, लेकिन अब यही चाहने वाले पराग को पलकों पर बैठा रहे हैं.
थाला धोनी ने दिए अगले साल आईपीएल में वापसी के संकेत, कही ये बातें
कुछ ऐसा था IPL 2023 में प्रदर्शन
अगर साल 2019 संस्करण (7 मैचों में 32.00) को छोड़ दें, तो रियान पराग का औसत अगले संस्करणों में 15 तक भी नहीं जा पाया था. सवाल ऐसे होने लगे थे कि आखिर राजस्थान पराग पर इतना मेहरबान क्यों है. इस साल तो 7 मैचों में उनका औसत 13.00 का रहा. खाते में एक भी पचासा नहीं. पराग का ओवरऑल प्रदर्शन भी लुभाने वाला नहीं है. अभी तक खेले 54 आईपीएल मैचों में उन्होंने 16.22 के औसत से 60 ही रन बनाए हैं. और इन मैचों में उनके खाते में कुल 4 विकेट ही जमा हैं
इस साल 2023 में तो फ्रेंचाइजी ने उनसे एक ओवर तक भी नहीं फिंकवाया, लेकिन आईपीएल खत्म होते ही पराग ने असाधारण रूप से वापसी की. और अब मुश्ताक अली ट्रॉफी में लगातार छह अर्द्धशतक के बाद सोशल मीडिया उनका दीवाना हो गया है. आप कमेंट देखिए.
अब इस कारनामे के बाद भी फैंस नहीं बनेंगे, तो कब बनेंगे.कहा जा सकता है कि लड़के का भविष्य बहुत ही सुनहरा है.
अब तो कुछ ऐसे ही बात होगी..!!
यह चाहने वाला छ्क्के भी निकाल लाया. पराग ने अच्छा सबूत दिया है कि वह बड़े-बड़े प्रहार भी बखूबी लगा सकते हैं. निश्चित तौर पर भारत को एक स्पिन-ऑलराउंडर मिल गया है