रवि शास्त्री का नया एड आया, सोशल मीडिया पर छाया, फैंस के मन भाया

रवि शास्त्री (Ravi Shastri new ad) कुछ करें और यह चर्चा का विषय न बनें, उस विषय पर मीम्स न बनें, ऐसा हो ही नहीं सकता भाई साहब

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Ravi Shastri new ad धमाल मचा रहा है
नई दिल्ली:

रवि शास्त्री (Ravi Shastri new ad) श्सोशल मीडिया दीवानों के लिए मनपसंद शख्सियत हैं. रवि कुछ भी करते हैं, तो उनके चाहने वाले कुछ न कुछ कहने का सुनने का रास्ता निकाल ही लेते हैं. फिर बात खाने-पीने से जुड़ी हो, या फिर कोचिंग से या कमेंट्री से, शास्त्री के ये प्रशंसक उनकी हर हरकत को हाथों-हाथ लेते हैं. इसी कड़ी में रवि शास्त्री का नया विज्ञापन आया है, जो आते ही सोशल मीडिया पर छा गया और प्रशंसक इस विज्ञापन पर अपने अंदाज में प्रतिक्रिया दे रहे हैं. और हां शास्त्री से जुडे फनी मीम्स को आप कैसे भूल सकते हैं. शास्त्री और मीम्स का तो चोली-दामन का साथ है. इन मीम्स के बिना तो शास्त्री की कोई कहानी पूरी हो ही नहीं सकती. इस नए विज्ञापन के मामले में भी कुछ ऐसा ही हुआ है भाई साहब. लुत्फ उठाए हैं..शास्त्री हैं जहां, फुल मस्ती है वहां !!

आप फैंस की प्रतिक्रिया जानने से पहले शास्त्री का एड में अंदाज देखिए 

विज्ञापन एयर हुआ नहीं कि खिंचायी शुरू हुई नहीं

Advertisement

ये देखिए..

Advertisement

जलवा तो है शास्त्री का सोशल मीडिया पर

Advertisement

प्रतिक्रिया में अलग-अलग एंगलों की कोई कमी नहीं है

Advertisement

विराट कोहली हुए टीम इंडिया से ड्रॉप, West Indies Series के लिए भारतीय स्क्वाड का ऐलान 

ऑस्ट्रेलियाई विश्व विजेता कप्तान की मांग, ‘राष्ट्रमंडल खेलों के बाद ओलंपिक में क्रिकेट शामिल होना चाहिए'  

“विराट कोहली में वो टैलेंट नहीं, जो रोहित शर्मा में है”, पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज का अनोखा बयान 

क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
25 Seconds News Reel: China On Pahalgam Attack | Deadline Ends For Pakistan Citizens | Jammu Kashmir