Ishan Kishan: कुछ ऐसे इशान किशन ने जमींदोज कर दिया अरुणाचल के गेंदबाजों का, लेकिन अब बड़ा सवाल यह है कि...

Ishan Kishan: इशान किशन पिछले कुछ समय से लगातार बेहतरीन पारियों से संदेश दे रहे हैं

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Ishan Kishan: इशान किशन ने हालिया समय में एक से बढ़कर एक पारी खेली है
नई दिल्ली:

Ishan Kishan in Syed Mushtaq Ali Trophy: देश के अलग-अलग हिस्सों में खेले जा रहे प्रीमियर टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बहुत ही धमाकेदार प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने पिछले चार मैचों में बॉलरों की जमकर बखिया उधेड़ी है, तो शुक्रवार को इशान किशन (Ishan Kishan devastating inning) ने अरुणाचल प्रदेश के गेंदबाजों का ऐसा हाल किया कि उसके बॉलरों त्राहिमाम-त्राहिमाम कर उठे. 

इशान का तूफान !

लेफ्टी बल्लेबाज ने अरुणाचल के गेंदबाजों की जमकर धुलाई करते हुए सिर्फ 23 गेंदों पर ही नाबाद 77 रन बनाकर  मैच को मजाक सा बना दिया. इस पारी में इशान ने 5 चौके और 9 छक्के जड़े. यानी 77 में से 64 रन सिर्फ चौकों और छक्कों से ही आए. इससे आप समझ सकते हैं कि इशान के बल्ले से कैसी प्रचंड आग निकली! 

पांच ओवर से पहले ही मैच खत्म

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए अरुणाचल प्रदेश में 93 रन पर ही सिमट गई. और दूसरी पाली में इशान किशन (77 रन) की पारी से झारखंड ने सिर्फ 4.3 ओवरों में ही जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया. निश्चित तौर पर  इशान के प्रचंड प्रहार अरुणाचल गेंदबाजों को रात में सोने नहीं देंगे. ऐसी बैटिंग शायद ही इस टीम के गेंदबाजों ने इस स्तर पर अपने खिलाफ किसी बल्लेबाज की देखी हो. बहरहाल, इस पारी के बाद से बड़ा सवाल अभी भी बना हुआ. 

Advertisement

कब मिलेगा इस बड़े सवाल का जवाब ?

इशान किशन ने इस साल की शुरुआत में हुए विवाद के बाद  से इस लेफ्टी बल्लेबाज ने राष्ट्रीय चयन समिति को हालिया समय में बार-बार बड़ा संदेश दिया है. यह बल्लेबाज तीनों ही फॉर्मेटों में देश के लिए पिछले साल खेला था. टी20 विश्व कप में भी जगह नहीं मिली, तो आखिरी टी20 इशान ने साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नवंबर में खेला था. ऐसे में बड़ा सवाल यही है कि अब इशान किशन देश की XI में खेलेंगे?
 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Operation Sindoor: सांबा में घुसपैठ की कोशिश का VIDEO, जिसमें मारे गए 7 आतंकी | BREAKING