इंदौर में दूषित पानी से संक्रमण के कारण 70 वर्षीय उर्मिला यादव की मृत्यु हो गई, जो पूरी तरह स्वस्थ थीं. उर्मिला यादव के पोते को भी दूषित पानी से संक्रमण हुआ, जिसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा और अभी ठीक नहीं है. इलाके में हफ्ते भर से गंदा पानी आ रहा था, कई शिकायतों के बाद भी सरकारी स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.