जयपुर की अमायरा के खुदकुशी मामले में CBSE ने स्कूल की मान्यता रद्द कर दी है. रिपोर्ट में कई खुलासे हुए हैं. CBSE की जांच में पता चला कि अमायरा को 18 महीने से बुलिंग और मानसिक उत्पीड़न का सामना करना पड़ा था. अमायरा ने घटना वाले दिन 5 बार अपनी क्लास टीचर से मदद मांगी थी, लेकिन उसे डांटकर असहाय छोड़ दिया गया.