सरकार ने पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के रूट का ऐलान कर दिया है. यह ट्रेन गुवाहाटी और कोलकाता के बीच चलेगी. वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का किराया विभिन्न श्रेणियों में किलोमीटर के अनुसार निर्धारित किया गया है. ट्रेन का ट्रायल कोटा-नागदा सेक्शन पर किया गया, जिसमें यह 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक पहुंची थी.