राहुल-आथिया शेट्टी की शादी पर सोशल मीडिया पर आयी फनी मीम्स की बाढ़, आप हंसे बिना नहीं रहेंगे

केएल राहुल (KL Rahul weds Athiya shettey) और आथिया शेट्टी विवाह के बंधन में बंधे, तो सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक फनी मीम्स भी वायरल हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
केएल राहुल और आथिया शेट्टी अब विवाह बंधन में बंध गए हैं
नई दिल्ली:

आखिरकार टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) और बॉलीवुड अभिनेत्री आथिया शेट्टी (Athiya weds Rahul) सोमवार को सात जन्मों के बंधन में बंध गए. आथिया के पिता सुनील शेट्टी के खंडाला स्थित घर पर दोनों के वैवाहिक समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें जानी-मानी सेलिब्रिटियों ने भी शिरकत दी. पहले से किए वायदे के अनुसार नवविवाहित जोड़ा प्रेस फोटोग्राफरों के सामने तो नहीं आया, लेकिन रचनात्मक कलाकार हमेशा की तरह जरूर सोशल मीडिया पर उमड़ आए. आप जानते ही हैं कि जहां कवियों की सोच नहीं पहुंची, वहां रचनात्मक कलाकारों की रचनात्मकता उमड़ पड़ती है. आप देखिए कि इन्होंने बहुत ही मजाकिया मीम्स के जरिए ऐसे रचनात्मकता का परिचय दिया है कि आप हंसते-हंसते लोट-पोट हो जाएंगे. आप खुद देखिए कि कौन-कौन डांस कर रहा है.

SPECIAL STORIES:

Kl Rahul और Athiya Shetty की शादी की तस्वीरें आई सामने, सोशल मीडिया पर लगा बधाइयों को तांता

"बड़े मियां तो बड़े मियां, छोटे मियां सुभान अल्लाह", अब सरफराज के छोटे भाई मुशीर ने किया बल्ले से धमाका

Advertisement

वास्तव में प्रेस की स्थिति कुछ ऐसी ही रही

Advertisement

न जी....गच्चा दे दिया गया !!

यह देखिए एक और कलाकारी

Advertisement

यह देखिए इस कलाकार की सोच कहां तक गयी है

ये भी पढ़ें- 

संजय मांजरेकर ने कोहली और सचिन को नहीं बल्कि इस दिग्गज को बताया ODI का 'ऑल टाइम ग्रेट बल्लेबाज'

Advertisement

सचिन या विराट? कंगारू कप्तान कमिंस ने साथी खिलाड़ी के सवाल पर चुना इस लीजेंड को

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: मिट गई उद्धव और राज ठाकरे के बीच की दूरियां?