IND vs SA 2nd T20I: दक्षिण अफ्रीका के तेंबा बावुमा ने टीम इंडिया से मिली हार का बताया यह कारण...

IND vs SA 2nd T20I: दक्षिण अफ्रीका के तेंबा बावुमा ने टीम इंडिया से मिली हार का बताया यह कारण...

Temba Bavuma ने कहा, हमारी टीम अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा सकी (AFP फोटो)

खास बातें

  • कहा, हम अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा सके
  • 12 से 15वें ओवर के बीच हमने मैच गंवा दिया
  • मुझे नहीं लगता, हम मैच में बुरी तरह से हारे
मोहाली:

दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट विशेषज्ञ तेंबा बावुमा (Temba Bavuma) को लगता है कि उनकी टीम अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा सकी. उनका मानना है कि मोहाली में हुए दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच (India vs South Africa, 2nd T20I)में मेजबान भारत ने उन्हें बुरी तरह नहीं हराया. मैच में 7 विकेट की जीत के साथ टीम इंडिया (Team India) ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. धर्मशाला में सीरीज का पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था.बावुमा (Temba Bavuma)ने छोटे प्रारूप में पदार्पण के दौरान शानदार प्रदर्शन किया और 49 रन की पारी खेली.

स्टीव स्मिथ की बैटिंग तकनीक का Sachin Tendulkar ने यूं किया विश्लेषण, देखें VIDEO

भारत से मिली हार के बाद उन्होंने कहा, ‘हमने पहले 10-12 ओवर अच्छी तरह खेले. मुझे लगता है कि हम अच्छी शुरुआत के बाद इसे जारी नहीं रख सके और 12 से 15वें ओवर में मैच गंवा बैठे.' अब तक 36 टेस्ट खेल चुके बावुमा ने कहा, ‘‘जब डेविड मिलर 13वें ओवर में बल्लेबाजी के लिये आया तो हम मजबूत स्थिति में थे. 10 ओवर तक ऐसा लग रहा था कि 180 रन का स्कोर हासिल किया जा सकता है. मैं वो लय हासिल नहीं कर पाया और अन्य भी. लेकिन फिर भी मुझे नहीं लगता कि हमें बुरी तरह से पराजित हुए.'


IND vs SA 2nd T20I: विराट कोहली ने की शाहिद अफरीदी के इस रिकॉर्ड की बराबरी

केपटाउन के 29 साल के खिलाड़ी ने कहा कि भारतीय टीम मजबूत है लेकिन ऐसा नहीं है कि उसे कोई हरा नहीं सकता और दक्षिण अफ्रीका की टीम रविवार को बेंगलुरू में सीरीज बराबर करने के इरादे से उतरेगी. बावुमा ने कहा, ‘वे ताकतवर हैं लेकिन ऐसा नहीं है कि उन्हें हराया नहीं जा सकता. हमने सिर्फ बल्लेबाजी में खुद को निराश किया और भारत जैसी बेहतरीन टीम के सामने हमें इसका खामियाजा भुगतना पड़ा.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वीडियो: वीरेंद्र सहवाग से एनडीटीवी की खास बातचीत..



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)