Most ODI Wins: वनडे इतिहास में किसने जीते हैं सबसे अधिक मैच, टॉप पर ऑस्ट्रेलिया, लिस्ट में ये नाम चौंकाने वाला

Most ODI Wins: ऑस्ट्रेलिया वनडे इतिहास में सबसे अधिक मैच जीतने वाली टीम है. बता दें, वनडे में सबसे अधिक मुकाबले जीतने वाली टीमों की लिस्ट में श्रीलंकाई टीम, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीकी जैसे मजबूत टीम से भी ऊपर है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Australia: ऑस्ट्रेलिया वनडे इतिहास में सबसे अधिक मैच जीतने वाली टीम है

Teams With Most ODI Wins: ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को सीरीज के पहले वनडे में हराकर इतिहास रच दिया है. ऑस्ट्रेलिया अब पाकिस्तान के खिलाफ सबसे अधिक वनडे जीतने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर आ गई है. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर हुए मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 203 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 204 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 8 विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल किया.

यह ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान के खिलाफ 71वीं वनडे जीत है. ऑस्ट्रेलिया ने 109वें मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 71 मैच जीते हैं. जबकि वेस्टइंडीज को अपनी 71वीं जीत के लिए 137 मैच लगे थे. यह ऑस्ट्रेलिया की वनडे की 613वीं जीत थी. ऑस्ट्रेलिया वनडे इतिहास में सबसे अधिक मैच जीतने वाली टीम है. बता दें, वनडे में सबसे अधिक मुकाबले जीतने वाली टीमों की लिस्ट में श्रीलंकाई टीम, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीकी जैसे मजबूत टीम से भी ऊपर है.

वनडे में सर्वाधिक मैच जीतने वाली टीमें

ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया के नाम वनडे में सबसे अधिक मैच जीतने का रिकॉर्ड है. ऑस्ट्रेलिया ने 1971 से लेकर अभी तक 1006 वनडे खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 613 मैच जीते हैं जबकि 350 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. वहीं 9 मैच टाई पर समाप्त हुए हैं. ऑस्ट्रेलिया का वनडे में जीत प्रतिशत 60.93 का है. जबकि इस दौरान 34 मुकाबले ऐसे रहे हैं, जिनका कोई रिजल्ट नहीं आया है.

Advertisement

भारत

भारतीय टीम वनडे में सबसे अधिक मैच जीतने वाली टीमों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर है. भारत ने 1974 से लेकर अभी तक 1058 मैच खेले हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 559 मैच जीते हैं, जबकि 445 मैचों में उसे हार मिली है. 44 मुकाबले ऐसे रहे हैं जिनका कोई नतीजा नहीं निकला, जबकि 10 मैच टाई पर समाप्त हुए हैं. भारत का वनडे में जीत प्रतिशत 52.83 का है. बता दें, ऑस्ट्रेलिया के बाद भारत ही एकमात्र ऐसी टीम है, जिसने वनडे में एक हजार से अधिक मैच खेले हैं. भारतीय टीम सर्वाधिक वनडे मैच खेलने वाली टीम है.

Advertisement
टीममैच खेलेजीतेहारेजीत प्रतिशत
ऑस्ट्रेलिया100661335060.93
भारत105855944552.83
पाकिस्तान97151242952.72
श्रीलंका92442545345.99
वेस्टइंडीज87842241548.06
दक्षिण अफ्रीका67841323860.91
इंग्लैंड80440336150.12
न्यूजीलैंड82437939545.99
बांग्लादेश43815926936.3
जिम्बाब्वे57215139826.39

पाकिस्तान

वनडे में सर्वाधिक मैच जीत के मामले में पाकिस्तान तीसरे स्थान पर है. पाकिस्तान ने 971 मैच खेले हैं, जिसमें उसने 512 मुकाबले जीते हैं, जबकि 429 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है. इस दौरान 19 मैच टाई पर समाप्त हुए हैं जबकि 21 मुकाबलों का कोई नतीजा नहीं निकला है. पाकिस्तान का जीत प्रतिशत 52.72 है. ऑस्ट्रेलिया और भारत के बाद पाकिस्तान ऐसी तीसरी टीम है जिसने वनडे में 500 से अधिक जीत हासिल की है. इन तीनों टीमों के अलावा कोई अन्य टीम ऐसा नहीं कर पाई है.

Advertisement

श्रीलंका

श्रीलंका ने 1975 के बाद से अभी तक 924 वनडे खेले हैं और इस दौरान टीम ने 425 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि 453 में उसे हार का सामना करना पड़ा है. श्रीलंका के छह मैच टाई पर समाप्त हुए हैं.जबकि 40 मैचों का कोई रिजल्ट नहीं आया है. श्रीलंका का जीत प्रतिशत 45.99 का है. श्रीलंकाई टीम उन टीमों में शामिल है, जिसका जीत प्रतिशत उसके हार प्रतिशत से कम है.

Advertisement

वेस्टइंडीज

वनडे इतिहास में सबसे अधिक मैच जीतने वाली टीमों की लिस्ट में वेस्टइंडीज पांचवें स्थान पर है. वेस्टइंडीज ने 878 वनडे खेले हैं और इस दौरान उसने 422 मैच जीते हैं, जबकि 415 में उसे हार का सामना करना पड़ा है. वेस्टइंडीज के इस दौरान 10 मैच टाई पर समाप्त हुए हैं, जबकि 30 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला है. वनडे में वेस्टइंडीज का जीत प्रतिशत 48.06 है.

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: "ऑस्ट्रेलिया को 4-0 से नहीं..." सुनील गावस्कर की भारत की हार के बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लेकर चौंकाने वाली भविष्यवाणी

यह भी पढ़ें: IND vs NZ: "कुछ उम्रदराज खिलाड़ी हैं जो..." भारत की हार के बाद एडम गिलक्रिस्ट ने सीनियर खिलाड़ियों को लेकर दिया बड़ा बयान

Featured Video Of The Day
Sharda Sinha Health Update: किस बात से परेशान हैं शारदा सिन्हा? ICU से बेटे को क्या दिया आदेश?
Topics mentioned in this article