Teams With Most ODI Wins: ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को सीरीज के पहले वनडे में हराकर इतिहास रच दिया है. ऑस्ट्रेलिया अब पाकिस्तान के खिलाफ सबसे अधिक वनडे जीतने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर आ गई है. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर हुए मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 203 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 204 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 8 विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल किया.
यह ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान के खिलाफ 71वीं वनडे जीत है. ऑस्ट्रेलिया ने 109वें मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 71 मैच जीते हैं. जबकि वेस्टइंडीज को अपनी 71वीं जीत के लिए 137 मैच लगे थे. यह ऑस्ट्रेलिया की वनडे की 613वीं जीत थी. ऑस्ट्रेलिया वनडे इतिहास में सबसे अधिक मैच जीतने वाली टीम है. बता दें, वनडे में सबसे अधिक मुकाबले जीतने वाली टीमों की लिस्ट में श्रीलंकाई टीम, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीकी जैसे मजबूत टीम से भी ऊपर है.
वनडे में सर्वाधिक मैच जीतने वाली टीमें
ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया के नाम वनडे में सबसे अधिक मैच जीतने का रिकॉर्ड है. ऑस्ट्रेलिया ने 1971 से लेकर अभी तक 1006 वनडे खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 613 मैच जीते हैं जबकि 350 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. वहीं 9 मैच टाई पर समाप्त हुए हैं. ऑस्ट्रेलिया का वनडे में जीत प्रतिशत 60.93 का है. जबकि इस दौरान 34 मुकाबले ऐसे रहे हैं, जिनका कोई रिजल्ट नहीं आया है.
भारत
भारतीय टीम वनडे में सबसे अधिक मैच जीतने वाली टीमों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर है. भारत ने 1974 से लेकर अभी तक 1058 मैच खेले हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 559 मैच जीते हैं, जबकि 445 मैचों में उसे हार मिली है. 44 मुकाबले ऐसे रहे हैं जिनका कोई नतीजा नहीं निकला, जबकि 10 मैच टाई पर समाप्त हुए हैं. भारत का वनडे में जीत प्रतिशत 52.83 का है. बता दें, ऑस्ट्रेलिया के बाद भारत ही एकमात्र ऐसी टीम है, जिसने वनडे में एक हजार से अधिक मैच खेले हैं. भारतीय टीम सर्वाधिक वनडे मैच खेलने वाली टीम है.
टीम | मैच खेले | जीते | हारे | जीत प्रतिशत |
ऑस्ट्रेलिया | 1006 | 613 | 350 | 60.93 |
भारत | 1058 | 559 | 445 | 52.83 |
पाकिस्तान | 971 | 512 | 429 | 52.72 |
श्रीलंका | 924 | 425 | 453 | 45.99 |
वेस्टइंडीज | 878 | 422 | 415 | 48.06 |
दक्षिण अफ्रीका | 678 | 413 | 238 | 60.91 |
इंग्लैंड | 804 | 403 | 361 | 50.12 |
न्यूजीलैंड | 824 | 379 | 395 | 45.99 |
बांग्लादेश | 438 | 159 | 269 | 36.3 |
जिम्बाब्वे | 572 | 151 | 398 | 26.39 |
पाकिस्तान
वनडे में सर्वाधिक मैच जीत के मामले में पाकिस्तान तीसरे स्थान पर है. पाकिस्तान ने 971 मैच खेले हैं, जिसमें उसने 512 मुकाबले जीते हैं, जबकि 429 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है. इस दौरान 19 मैच टाई पर समाप्त हुए हैं जबकि 21 मुकाबलों का कोई नतीजा नहीं निकला है. पाकिस्तान का जीत प्रतिशत 52.72 है. ऑस्ट्रेलिया और भारत के बाद पाकिस्तान ऐसी तीसरी टीम है जिसने वनडे में 500 से अधिक जीत हासिल की है. इन तीनों टीमों के अलावा कोई अन्य टीम ऐसा नहीं कर पाई है.
श्रीलंका
श्रीलंका ने 1975 के बाद से अभी तक 924 वनडे खेले हैं और इस दौरान टीम ने 425 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि 453 में उसे हार का सामना करना पड़ा है. श्रीलंका के छह मैच टाई पर समाप्त हुए हैं.जबकि 40 मैचों का कोई रिजल्ट नहीं आया है. श्रीलंका का जीत प्रतिशत 45.99 का है. श्रीलंकाई टीम उन टीमों में शामिल है, जिसका जीत प्रतिशत उसके हार प्रतिशत से कम है.
वेस्टइंडीज
वनडे इतिहास में सबसे अधिक मैच जीतने वाली टीमों की लिस्ट में वेस्टइंडीज पांचवें स्थान पर है. वेस्टइंडीज ने 878 वनडे खेले हैं और इस दौरान उसने 422 मैच जीते हैं, जबकि 415 में उसे हार का सामना करना पड़ा है. वेस्टइंडीज के इस दौरान 10 मैच टाई पर समाप्त हुए हैं, जबकि 30 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला है. वनडे में वेस्टइंडीज का जीत प्रतिशत 48.06 है.