बेकनहैम में बदला टीम इंडिया का मूड- हनुमान चालीसा, दिलजीत दोसांझ और यूके बैंड ब्लूज़ ने टीम में भरा जोश

IND vs ENG 4th Test: लॉर्ड्स की हार के बाद टीम मैनचेस्टर जाने से पहले पूरी तरह रिलैक्स करना चाहती है और बेकनहम इसके लिए कमाल की जगह नज़र आ रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
IND vs ENG 4th Test Hanuman Chalisa
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • टीम इंडिया बेकनहम पहुंची जहां गुरु नानक क्रिकेट क्लब के बॉलर्स ने भारतीय टीम को अभ्यास के लिए महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया.
  • बेकनहम एक छोटा कस्बा है जो स्पोर्टिंग सिटी के रूप में जाना जाता है और लंदन से करीब डेढ़ घंटे दूर है.
  • हार के बाद टीम हनुमान चालीसा और संगीत के माध्यम से मानसिक मजबूती लेकर मैनचेस्टर टेस्ट के लिए तैयारी कर रही है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

‘झुके हुए थे कंधे'

लॉर्ड्स में ज़बरदस्त फाइट के बाद टीम इंडिया बेकनहैम पहुंची. बेकनहैम वही मैदान है जहां तीन दिनों पहले टीम इंडिया और इंग्लैंड की अंडर-19 टीम के बीच चार दिनों का टेस्ट मैच भी रोमांच के साथ ड्रॉ रहा. पीटीआई के संवाददाता भरत शर्मा बताते हैं, “जब टीम यहां आयी तो खिलाड़ियों के कंधे झुके हुए थे. लेकिन एक नेट्स सेशन के साथ ड्रेसिंग रूम में बजता हनुमान चालीसा, यूके ब्लूज़ बैंड के नंबर्स और दिलजीत दोसांझ के कुछ मधुर गाने इस बात का संकेत हैं कि टीम पिछली हार को पीछे छोड़ रही है.” वो ये भी कहते हैं, “टीम ने यहां एक नेट्स सेशन भी किया और इस कस्बाई माहौल में टीम पूरी तरह रिलैक्स्ड लग रही है. फ़ैन्स, ऑटोग्राफ़, पिक्चर्स की आपाधापी से भी टीम दूर नज़र आ रही है.”   

Photo Credit: PTI

रिलैक्स मोड में टीम इंडिया

लॉर्ड्स की हार के बाद टीम मैनचेस्टर जाने से पहले पूरी तरह रिलैक्स करना चाहती है और बेकनहम इसके लिए कमाल की जगह नज़र आ रही है. छोटा सा कस्बा. लंदन से करीब घंटे- डेढ़ घंटे घंटे की दूरी पर. 50,000 से भी कम की आबादी. 

Photo Credit: PTI

गुरु नानक (GNG) क्रिकेट क्लब की मदद

वैस बेकनहम को एक स्पोर्टिंग सिटी कहना ज़्यादा बेहतर होगा. जो केंट काउंटी के होमग्राउंड और डेरेक अंडरवुड (1945-2024, 86 टेस्ट), रिचर्ड एलिसन (जन्म 1959, 11 टेस्ट) और केंट के कप्तान रॉब की (जन्म 1979, 15 टेस्ट) के लिए भी मशहूर है. इसी कस्बे में एक GNG CRICKET CLUB यानी गुरु नानक क्रिकेट क्लब भी है, जो भारतीय टीम के लिए बड़े काम की नज़र आयी. इस क्लब के खिलाड़ियों को टीम इंडिया के लिए नेट्स बॉलर्स बनने का मौक़ा मिला. ये इन सबके लिए भी सपने जैसा ही है. GNG क्रिकेट क्लब के लिए खेलने वाले महाराष्ट्र से इंग्लैंड गए गुरवीर सिंह सैनी, गुजरात के सचिन मेवाडा, रंजीत सिंह, पार्थ मेहता और यशराज जोशी ने दम लगाकर गेंदबाज़ी की और टीम को अच्छी प्रैक्टिस मिली है. मेन इन ब्लू के लिए आज आराम का दिन है. 

Advertisement

प्लेइंग XI पर माथापच्ची 

23 जुलाई से मैनचेस्टर में होने वाले टेस्ट में प्लेइंग इलेवन को लेकर बेशक एक्सपर्ट्स हेडलाइन्स दे रहे हों और फ़ैन्स अटकलें लगा रहे हों, लेकिन टीम इंडिया फिलहाल चौथे टेस्ट से पहले हार की सभी ग्रन्थियां बाहर निकालती दिख रही हैं. सहायक कोच राएन टेन डेस्काटे और कप्तान शुभमन गिल की बातों से इतना साफ लग रहा है कि उपकप्तान ऋषभ पंत बेहतर हैं और जसप्रीत बुमराह करो या मरो मुक़ाबले में खेल सकते हैं. अर्शदीप सिंह को चोट लगी है. ये ख़बरें भी आ रही हैं कि बुमराह और मो सिराज ने नेट्स सेशन से आराम लेकर वर्कलोड मैनेजमेंट पर ध्यान दिया. 

Advertisement

जाग जायें ‘हनुमान'

बड़ी बात ये है कि टीम इंडिया अपनी हार को छोड़कर आगे बढ़ने के लिए वो सब तरीके अपना रही है जिससे उनके अंदर का हनुमान जाग जाये. हुनमान चालीसा और दूसरे तौर तरीके टीम के लिए यकीनन फायदेमंद साबित हो रहे हैं. टीम अब बिना हार की परछाईं के मैनचेस्टर में मैच जीतकर 2-2 की बराबरी के लिए जतन कर रही है ताकि ओवल में 31 जुलाई से शुरू होने वाले टेस्ट में सीरीज़ जीत की कहानी लिख सकें.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Harak Singh Rawat पर ED का बड़ा शिकंजा, पत्नी समेत 5 के खिलाफ चार्जशीट दाखिल | Breaking News