'भारत की कप्तानी करना एक अलग बात, लेकिन...', कुंबले ने कह दी शुबमन गिल को लेकर यह बड़ी बात

England vs India: इंग्लैंड दौरे के लिए गिल को कप्तान चुने के बाद से लगातार उन्हें लेकर दिग्गज बयान दे रहे हैं

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Anil kumble on Gill: कुंबले ने बहुत ही अहम बात कही है
मुंबई:

Anil Kumble on Shubman Gill:  दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले (Kumble on Shubman) ने सोमवार को कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी करना फ्रेंचाइजी क्रिकेट में अगुआई करने से अलग है लेकिन शुभमन गिल इससे निपटने में ‘सक्षम' हैं क्योंकि वह टेस्ट टीम की कमान संभालने के लिए तैयार हैं. 25 साल के गिल अगले महीने शुरू हो रहे इंग्लैंड के पांच टेस्ट मैच के दौरे के साथ विराट कोहली (Virat Kohli), रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और रविचंद्रन अश्विन के रूप में ‘तीन स्तंभों' के संन्यास लेने के बाद भारत के बदलाव के दौर की शुरुआत में कप्तानी करेंगे. ‘ऑस्ट्रेलियाई समर ऑफ क्रिकेट 2025-26' कार्यक्रम में स्टीव वॉ, मैथ्यू हेडन और रॉबिन उथप्पा के साथ बातचीत के दौरान कुंबले ने कहा, ‘सभी सक्षम हैं, आपने देखा है कि वे किस तरह का क्रिकेट खेलते हैं.'

क्या उनके पास युवा भारतीय टेस्ट टीम के लिए कोई सलाह है, पर पूर्व दिग्गज ने कहा, ‘भारत के लिए कप्तानी किसी फ्रेंचाइजी या किसी राज्य की टीम की कप्तानी से थोड़ी अलग है. इसके साथ अपनी जिम्मेदारियां और दबाव भी जुड़े होते हैं. लेकिन मुझे यकीन है कि शुभमन इससे निपट लेंगे और मुझे लगता है कि वह सक्षम हैं.'

कुंबले ने कहा,  'कोहली, रोहित और अश्विन के टेस्ट टीम में नहीं होने के तथ्य को स्वीकार करना मुश्किल होगा लेकिन इससे गिल को अपनी विरासत बनाने का मौका मिलेगा. परिवर्तन होना तय है और भारतीय क्रिकेट के लंबे समय से तीन स्तंभ रहे खिलाड़ी अब उपलब्ध नहीं रहेंगे. प्रशंसक के रूप में हमारे लिए भी यह अलग होगा क्योंकि जब भारतीय क्रिकेट टीम पहले टेस्ट में मैदान पर उतरेगी, तो वहां तीन नाम नहीं दिखेंगे.'

Advertisement

कुंबले ने कहा,‘यह अलग होने वाला है. इसलिए मुझे यकीन है कि ड्रेसिंग रूम को समय के साथ इसकी आदत हो जाएगी. लेकिन यह एक युवा टीम की शुरुआत है और यह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का नया चक्र है जिसके बारे में मुझे यकीन है कि यह मौजूदा टीम जीतना चाहेगी और फिर फाइनल में पहुंचेगी. उम्मीद है कि एक दिन ट्रॉफी अपने पास रखेगी. इसलिए मुझे यकीन है कि शुभमन इस तरह की विरासत बनाने की कोशिश करेंगे.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Bengal Visit: बंगाल में चीख पुकार, नहीं चाहिए निर्मम सरकार... अलीपुरद्वार में पीएम मोदी