ODI World Cup 2023 के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान, इन बड़े खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह

World Cup 2023 Team India: भारत में होने वाले विश्व कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. चयनकर्ताओं ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
ODI World Cup 2023 के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान

World Cup 2023 Team India: वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया है. वहीं, भारत में होने वाले वर्ल्ड कप में अश्विन, युजवेंद्र चहल, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा, संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल जैसे खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया गया है. वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के ऐलान के बाद रोहित शर्मा ने उन खिलाड़ियों के लिए मैसेज भी दिया और कहा कि वो खिलाड़ी अपना अपना मनोबल ऊपर रखकर अगले मौके के लिये तैयार रहें.

वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशव, केएल राहुल , हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), सूर्य कुमार यादव, जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव

Advertisement

वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम इन खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह

वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई टीम में  धवन, अश्विन, युजवेंद्र चहल, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा, संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल को जगह नहीं मिली है. बता दें कि वर्ल्ड कप का आगाज 5 अक्टूबर से होने वाला है.

Advertisement

हमने सर्वश्रेष्ठ संभावित संयोजन चुना है- रोहित शर्मा
वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया के ऐलान के समय कप्तान रोहित ने कहा कि, "हमने सर्वश्रेष्ठ संभावित संयोजन चुना है , हमारी बल्लेबाजी में गहराई है , हमारे पास स्पिन और अन्य गेंदबाजी विकल्प हैं.रोहित ने आगे ये भी कहा कि "हार्दिक पंड्या पूरा पैकेज है, उसका फॉर्म विश्व कप में हमारे लिये अहम होगी ."

Advertisement

वर्ल्ड कप में भारत का शेड्यूल
8 अक्टूबर vs ऑस्ट्रेलिया , चेन्नई 
11 अक्टूबर vs अफगानिस्तान दिल्ली 
14 अक्टूबर vs पाकिस्तान, अहमदाबाद 
19 अक्टूबर vs बांग्लादेश, पुणे 
22 अक्टूबर vs न्यूजीलैंड, धर्मशाला 
29 अक्टूबर vs इंग्लैंड, लखनऊ 
2 नवंबर vs श्रीलंका, मुंबई 
5 नवंबर vs साउथ अफ्रीका, कोलकाता 
12 नवंबर vs नीदरलैंड्स, बेंगलुरु

Advertisement

Asia Cup Super 4: इस दिन फिर होगा भारत vs पाकिस्तान के बीच महामुकाबला, तारीख का हुआ ऐलान

Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension पर पाकिस्तान के उपप्रधानमंत्री का एलान- 'दोनों देश युद्धविराम के लिए तैयार'