आयरलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम घोषित, हार्दिक पांड्या करेंगे कप्तानी, लेकिन...

आयरलैंड दौरे के लिए इस टीम में सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन की जहां वापसी हुई है

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
आयरलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम घोषित, हार्दिक पांड्या करेंगे कप्तानी, लेकिन...
हार्दिक पांड्या को टीम की कमान सौंपी गयी है
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सूर्यकुमार यादव फिट होकर टीम में लौटे
राहुल त्रिपाठी की भी हुयी टीम में वापसी
जून 26 और 28 को डबलिन में हैं दो टी20 मैच
नई दिल्ली:

सीनियर राष्ट्रीय चयन  समिति ने आयरलैंड के खिलाफ 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. भारतीय टीम जून 26 और 28 को डबलिन में दो टी20 मुकाबले खेलेगी. इस संक्षिप्त दौरे के लिए हार्दिक पांड्या को कप्तानी सौंपी गयी है, तो भुवनेश्वर कुमार उप-कप्तान होंगे. इस टीम में सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन की जहां वापसी हुई है, तो पंत का नाम टीम से गायब है. पहले ऐसी चर्चा बहुत जोर-शोर से हो रही थी कि इस सीरीज के लिए पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की वापसी हो सकती है, लेकिन इस छोटी  सीरीज के लिए भी इन दोनों को आराम दिया गया है. वहीं, चोटिल केएल राहुल (KL Rahul) भी घोषित टीम का हिस्सा नहीं हैं. वर्तमान टीम से श्रेयस अय्यर भी टीम में नहीं हैं. . 

बहरहाल, अच्छी बात यह है कि फैंस की जोरदार मांग को देखते हुए संजू सैमसन को फिर से टीम में शामिल किया गया है, तो वहीं सूर्यकुमार यादव भी फिट होकर टीम में लौटे हैं. इनके अलावा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम चयन के बाद राहुल त्रिपाठी का चयन न करने के लिए आलोचना झेलने वाले सेलेक्टरों ने आईपीएल में किए गए बेहतरीन प्रदर्शन का इनाम भी आखिरकार इस बल्लेबाज को दे दिया है, लेकिन पंत को लेकर बोर्ड की ओर से जारी विज्ञप्ति में कुछ भी नहीं कहा गया है. पंत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी पांच टी20 मैचों की सीरीज के शुरुआती तीन मैचो में अपनी बल्लेबाजी और खराब कप्तान के कारण आलोचकों के निशाने पर थे. बहरहाल, आयरलैंड दौरे के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम इस प्रकार है:

हार्दिक पांड्या (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उप-कप्तान), इशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव,  वेंकटेश अय्यर, दीपक हूडा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक

Advertisement

यह भी पढ़ें:

* ""ICC ODI Ranking: वनडे रैंकिंग में पाकिस्तान की बड़ी उपलब्धि, पहली बार हुआ ऐसा, सोशल मीडिया पर छाए इमाम
* दो अलग-अलग भारतीय क्रिकेट टीम बनाने पर काम किया जा रहा है: जय शाह
* "ICC ODI Ranking: इंजमाम के भतीजे इमाम-उल-हक की वनडे रैंकिंग में बड़ी छलांग, कोहली को पछाड़कर कब्जायी यह पायदान

Advertisement

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: PM Modi का Adampur Air Base से पाकिस्तान को साफ संदेश | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article