IND vs BAN 2nd T20I: टीम इंडिया सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टी20 क्रिकेट में एक नया अध्याय लिख रही है. बांग्लादेश (IND vs BAN 2nd T20I) के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर चुकी है. टीम इंडिया पहले टी20 मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ सात विकेट से जीत हासिल करने में सफल रही थी तो वही दूसरे टी20 मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया ने 86 रनों से मुकाबला जीत लिया. इससे पहले दूसरे टी20 मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंबाज़ी करने का फैसला किया. शुरुआत में बांग्लादेश के पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला सही साबित होता हुआ नज़र आ रहा था, लेकिन जब टीम इंडिया 41 रन के भीतर पॉवरप्ले के दौरान टॉप तीन बल्लेबाज़ पवेलियन लौट गए थे.
92 सालों के इतिहास में पहली बार हुआ कुछ ऐसा
बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया जो की पहली बार 92 सालों के इतिहास में हुआ. भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने दूसरे टी20 मुकाबले में सात गेंदबाज़ो से गेंदबाज़ी कराया जिसमे (अर्शदीप सिंह, नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर, रियान पराग और अभिषेक शर्मा) को गेंदबाज़ी करने का मौक़ा दिया, और इन सभी ने कम से कम एक विकेट लिया.
ये भारतीय टीम के 92 सालों के इतिहास में ये पहला मौका था जब किसी भी फॉर्मेट में एक पारी में सात गेंदबाज़ों ने गेंदबाज़ी की और एक एक विकेट लिया, टीम इंडिया ने अपना पहला अंतराष्ट्रीय मुकाबला 1932 में खेला था लेकिन आज तक ये कारनामा क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में कभी नहीं हुआ था, ये अनोखा कारनामा टेस्ट क्रिकेट में सिर्फ़ चार बार और वनडे में 10 बार हासिल की गई हैं, वहीं टी 20 क्रिकेट में भारत ये उपलब्धि हासिल करने वाली चौथी टीम है.