PAK vs AUS: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) 24 साल के बाद पाकिस्तान (Pakistan) पहुंची हैं. पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के 3 टेस्ट, 3 वनडे और एक टी20 मैच खेलने हैं. ऑस्ट्रलियाई टीम के खिलाड़ी पाकिस्तान के इस्लामाबाद पहुंचे. दौरे की शुरुआत 4 मार्च को तीन मैचों के टेस्ट अभियान से होगी, इसके बाद 29 मार्च को वनडे सीरीज और 5 अप्रैल को एक मात्र टी-20 मैच खेला जाएगा. यह दौरा कप्तान के रूप में पदभार ग्रहण करने के बाद पैट कमिंस का पहला विदेशी टेस्ट होगा, जबकि इस महीने की शुरुआत में कोच के इस्तीफे के बाद जस्टिन लैंगर के बाद के नए युग की शुरुआत भी होगी. एंड्रयू मैकडॉनल्ड्स टेस्ट सीरीज़ के लिए अंतरिम कोच नियुक्त किए गए हैं.
'सर' रवींद्र जडेजा ने की SL गेंदबाज की जमकर धुनाई, फिर जाकर लगाया गले से- Video
ऑस्ट्रेलिया 1998 के बाद पहली बार पाकिस्तान का दौरा कर रहा है, उस दौरे पर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली गई थी जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 1-0 से जीत लिया था. क्रिकेट डॉट कॉम डॉट की रिपोर्ट के अनुसार, इस्लामाबाद में जहां ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी रहेंगे उस होटल और रावलपिंडी में क्रिकेट स्टेडियम की सुरक्षा के लिए 4,000 पुलिस और सैन्य कर्मियों को तैनात किया गया है. श्रीलंकाई खिलाड़ी का चमत्कार, करिश्माई अंदाज में लपक लिया 'हवाई कैच', खुद को भी नहीं हुआ यकीन- Video
बता दें कि पाकिस्तान को अगले 13 महीनों में कई क्रिकेट सीरीज और टूर्नामेंट को होस्ट करने हैं. लगभग 8 टेस्ट, 11 वनडे और 13 T-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी पाकिस्तान को करना है.
भारत की जीत और 'रोहित शर्मा की मस्ती', कैमरामैन को दिया कॉफी पीने का ऑफर- Video
ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम: पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुस्चगने, नाथन लियोन, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ (वीसी) ), मिशेल स्टार्क, मार्क स्टेकेटी, मिशेल स्वेपसन, डेविड वार्नर। स्टैंडबाय पर: सीन एबॉट, ब्रेंडन डोगेट, निक मैडिन्सन, मैथ्यू रेनशॉ
ऑस्ट्रेलिया वनडे और टी20 टीम: एरोन फिंच (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, जेसन बेहरेनडॉर्फ, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मार्नस लाबुस्चगने, मिशेल मार्श, बेन मैकडरमोट, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ ,मार्कस स्टोइनिस, एडम ज़म्पा
रो-HITMAN ने उत्तराधिकारी भी चुन लिया!