लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज के बाहर हो जाने के बाद उनकी जगह जिस गेंदबाज को लाना चाह रहे थे उनका आना भी मुश्किल हो गया है. बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तास्किन अहमद इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की नयी फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड (Mark Wood) की जगह नहीं ले पाएंगे क्योंकि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने उन्हें अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) देने से इन्कार कर दिया.
यह भी पढ़ें- फैंस का इंतजार हुआ खत्म, विराट कोहली पहुंचे RCB के कैंप में, देखिए ताजा तस्वीरें
स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार वुड के कोहनी की चोट के कारण बाहर होने के बाद सुपर जायंट्स ने 26 वर्षीय तास्किन से संपर्क किया था सुपर जायंट्स ने पिछले महीने आईपीएल नीलामी में वुड को 7.5 करोड़ रुपये में खरीदा था.रिपोर्ट के अनुसार बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने तास्किन को आईपीएल (IPL) में हिस्सा लेने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र देने से इनकार कर दिया है क्योंकि उसकी राष्ट्रीय टीम अभी दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है.
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के सोहैल तनवीर से हर्षल पटेल तक, देखिए आईपीएल इतिहास के सभी पर्पल कैप होल्डर्स की पूरी लिस्ट
क्रिकबज' के अनुसार बीसीबी क्रिकेट संचालन के प्रमुख जलाल यूनुस ने कहा, ‘‘ हमें दक्षिण अफ्रीका के मौजूदा दौरे के बाद श्रीलंका के खिलाफ घरेलू श्रृंखला खेलनी हैं, इसलिए हमें लगता है कि आईपीएल में हिस्सा लेना उनके लिए सही नहीं होगा.'' बांग्लादेश की क्रिकेट टीम अभी दक्षिण अफ्रीका दौरे पर है, जहां अभी वह एकदिवसीय श्रृंखला खेल रही है. इसके बाद दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला होगी जो 11 अप्रैल तक चलेगी, जबकि आईपीएल 26 मार्च से शुरू होगा.
यूनुस ने कहा, ‘‘हमने तास्किन से बात की है और उन्होंने पूरी स्थिति को समझा है. उन्होंने फ्रेंचाइजी को सूचित कर दिया है कि वह आईपीएल में नहीं खेल पाएंगे और दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए उपलब्ध रहेंगे तथा बाद में स्वदेश लौट आएंगे.''
IPL के हर मैच में ले सकेंगे 8 बार DRS, इन नियमों में हुए बदलाव