VIDEO: बुमराह पर 20 मैच का बैन लगाओ.. भारतीय क्रिकेटर पर क्यों भड़का हुआ है पाकिस्तानी पूर्व दिग्गज?

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर तनवीर अहमद ने जसप्रीत बुमराह और जय शाह पर तीखी टिप्पणी की है. जिसका वीडियो सामने आया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Jasprit Bumrah
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • तनवीर अहमद ने भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर विवादित बयान दिए हैं और उनकी आलोचना की है
  • कोलकाता में खेले गए IND vs SA के टेस्ट मैच में बुमराह ने गलती से तेम्बा बावुमा के लिए 'बौना' शब्द कहा था
  • तनवीर ने ICC अध्यक्ष जय शाह पर आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय खिलाड़ियों को गलतियों के बावजूद संरक्षण मिलता है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर तनवीर अहमद ने एक बार फिर से बेतुकी बाते की हैं. इस बार उन्होंने भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को अपना निशाना बनाया है. दरअसल, भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 14 नवंबर से 16 नवंबर के बीच कोलकाता में खेला गया था. जहां प्रेशर वाले मुकाबले में बुमराह के मुंह से टेम्बा बावुमा के लिए गलती से 'बौना' शब्द निकल गया था. मैच के बाद जब स्टार गेंदबाज को अपनी गलती का एहसास हुआ तो उन्होंने खुद आगे बढ़कर माफी भी मांगी. मगर पाकिस्तानी मीडिया और पूर्व क्रिकेटर को तो मसाला मिल गया है. वह लगातार भारतीय क्रिकेट और बुमराह को अपना निशाना बना रहें हैं.

इसी कड़ी में ptvsports_official पर बातचीत करते हुए तनवीर अहमद ने भी आईसीसी के अध्यक्ष जय शाह समेत बुमराह को लेकर काफी अनर्गल बाते की हैं. उनका कहना है कि जय शाह की वजह से ही भारतीय खिलाड़ी गलतियां करने के बावजूद बच जाते हैं. 46 वर्षीय पूर्व पाक क्रिकेटर ने कहा, 'आईसीसी का बंदा जय शाह बैठा हुआ है. नहीं होगा ना, कुछ नहीं होगा.'

इसपर एंकर ने बीच में टोकते हुए कहा, 'क्यों नहीं होगा. आवाज आपने नहीं सुना. उसने बौना नहीं कहा. उसने गाली नहीं दी.' इसपर अहमद कहते हैं, 'यार आपने देखा नहीं सूर्यकुमार यादव ने एशिया कप में जो हरकतें की. वो प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूरी पॉलिटिक्स लेकर आ गया. कितना परसेंटेज फाइन किए, 30 परसेंट. मैंने तो पहले बोला था. उसको कम से कम 20 मैच का बैन करना चाहिए था. उसने जो हरकतें की है. उसकी तो अनुमति ही नहीं है.'

अहमद ने कहा, 'उसने बौना शब्द का इस्तेमाल किया. वो भी बुमराह ने. भाई आप अपना लेवल चेक करो. ठीक है, इसका मतलब है आपका लेवल अच्छा है तो इंसान अच्छे नहीं हैं. मतलब आप किस किस्म की बातें कर रहें हैं.'

यह भी पढ़ें- IND vs SA: बुमराह दूसरे टेस्ट में रचेंगे इतिहास, श्रीनाथ का रिकॉर्ड तोड़ दिग्गजों के क्लब में लेंगे एंट्री!

Advertisement

Featured Video Of The Day
Andhra Pradesh: सत्य साईं बाबा मंदिर के शताब्दी उत्सव में PM Modi, की पूजा अर्चना | Puttaparthi
Topics mentioned in this article